बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। नहरबंदी के कारण एक तरफ तो शहर में पेयजलापूर्ति सुचारू नहीं हो पा रही है, वहीं दूसरी ओर जलदाय विभाग की लापरवाही के चलते कई जगहों पर बदबूदार पानी की आपूर्ति होने की शिकायतें आ रही है। इस बीच शहर जिला महिला कांग्रेस ने मटके फोड़ कर विरोध प्रदशर््िात का ऐलान किया है।
शहर महिला जिला अध्यक्ष सुनीता गौड़ ने कहा है कि शहर में पेयजल वितरण की व्यवस्था बिगड़ी हुई है। शोभासर जलाशय क्षेत्र वाले मुक्ताप्रसाद नगर, रामपुरा बस्ती, नयाशहर, मुरलीधर व्यास कॉलोनी के टेल वाले इलाकों में लोगों को पीने का पानी तक नसीब नहीं हो रहा है। हालात ये है कि जलदाय विभाग के अफसरों को अपने ही इलाकों की जानकारी नहीं है। रेलवे की सप्लाई बताकर लोंगो को भटकने के लिए मजबूर किया जा रहा है। विभाग की लापरवाही के कारण टैंकरों से पानी मंगवाना पड़ रहा है। टैंकर वालों ने भी दाम 500 रुपये से 700 रुपये तक कर दिए हैं।
गौड़ ने बताय कि विभाग की इस अव्यवस्था के खिलाफ शहर के सभी हेडवक्र्स पर मटकी फोड़ प्रदर्शन करने का निर्णय किया है। उन्होंने बताया कि रामपुरा बस्ती, मुक्ताप्रसाद लालगढ़ क्षेत्र में दूषित पानी की सप्लाई हो रही है। इससे क्षेत्र में कई लोग उल्टी-दस्त व अन्य बीमारियों से पीडि़त हो रहे हैं। इस सम्बंध में सोमवार को कलक्टर को ज्ञापन के माध्यम से दो दिन का अल्टीमेटम दिया जाएगा। फिर भी हालत नहीं सुधरे तो सबसे पहले नयाशहर टंकी कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन होगा। शहर की सैकड़ों महिलाएं अपने घरों से मटकियां लेकर हेडवक्र्स पर इक_ा होंगी।