









बीकानेर Abhayindia.com अखिल राजस्थान लेबोरेटरी टेक्नीशियन कर्मचारी संघ निदेशालय एवं चिकित्सा शिक्षा संयुक्त मंच के प्रदेश संयोजक बजरंग कुमार सोनी ने अम्बरीश कुमार, सचिव चिकित्सा शिक्षा से सचिवालय में मुलाकात करके लैब टेक्नीशियन संवर्ग की लंबित मांगों ग्रेड पे 4200, पदनाम संशोधन की अधिसूचना जारी करने एवं स्टाफिंग पैटर्न में संशोधन करके पदों में बढ़ोतरी का ज्ञापन सौंपा।
मेडिकल कॉलेज एवं संलग्न अस्पतालों में आने मरीजों के लिए ओपीडी समय के पश्चात एक घंटा अतिरिक्त सैंपल संग्रहण के पूर्व में जो आदेश किए गए थे उस पर सचिव महोदय से संवर्ग के पदों में बढ़ोतरी के लिए अतिशीघ्र प्रस्ताव तैयार करने का आग्रह किया गया। इसके अलावा दिनांक 6.6.25 को वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन से तकनीकी सहायक के पद पर पदोन्नति के लिए 104 कार्मिकों की सूची जारी की गई है जिनकी बकाया एसीआर, अचल संपत्ति विवरण एवं संतान संबंधी शपथ पत्र 7 दिवस में भिजवाने के निर्देश दिए गए हैं।
इस संबंध में निदेशक अराजपत्रित चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य सेवाएं राजस्थान जयपुर से मुलाकात करके विरोध तर्ज करवाया गया। राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2021-22 से एसीआर ऑनलाइन की गई है। इसलिए सूची में सम्मिलित सभी 104 कार्मिकों की ऑनलाइन एसीआर बकाया कैसे हो सकती है। उक्त प्रकरण में निदेशक द्वारा जिम्मेदार क्लर्क को बुलाकर स्पष्ट हिदायत दी गई एवं जिनके दस्तावेज ऑनलाइन प्राप्त हो चुके हैं उनमें से एक भी कार्मिक पदोन्नति से वंचित नहीं रहना चाहिए।






