Monday, January 13, 2025
Hometrendingगोडू में डेजर्ट लाइब्रेरी का शुभारंभ

गोडू में डेजर्ट लाइब्रेरी का शुभारंभ

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बज्जू Abhayindia.com लाइब्रेरी में बेहतर प्रतियोगी वातावरण तैयार होता है। इसलिए एकाग्रता से अध्ययन करके सफलता प्राप्त की जा सकती है। यह बात मंगलवार को बज्जू उपखंड के गोडू गांव में डेजर्ट लाइब्रेरी के शुभारंभ पर अतिथियों ने कही। डेजर्ट टीम व एकता क्लब की और तैयार हुई लाइब्रेरी शुभारंभ में बिश्‍नोई महासभा अध्यक्ष देवेन्द्र बुढ़िया, आईपीएस देवेन्द्र बिश्‍नोई व आईईएस श्रीचंद पूनियां ने बताया कि प्रत्येक गांव में शिक्षा की अलख जगाने की जरूरत है इसलिए नवाचारों के माध्यम से प्रतियोगी खुद को आगे बढ़ाने का प्रयास करें।

उपखंड अधिकारी हरिसिंह शेखावत, सीएलसी निदेशक इंजीनियर श्रवण चौधरी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामगोपाल शर्मा, उप जिलाप्रमुख हुकमाराम खीचड़, अखिल भारतीय बिश्‍नोई महासभा सचिव भागीरथ तेतरवाल ने बताया कि युवाओं में पढ़ने की ललक जगाने के लिए इस लाइब्रेरी का शुभारंभ हुआ है।

डेजर्ट टीम के डॉ. सुनील तेतरवाल ने बताया कि क्षेत्र में मोडायत, माणकासर सहित अन्य गांवो में भी लाइब्रेरी सुविधा शुरू होगी। इस दौरान बज्जू सरपंच कैप्टन मोहनलाल गोदारा, एसीबीईओ लोहावट जयप्रकाश खिलेरी, कर्नल मनोहरराम, गोडू सरपंच शारदा देवी, हनुमाराम बेनीवाल, पूर्व सरपंच अनोपाराम बेनीवाल, सहीराम गोदारा, सुजानसिंह सोढा, महिराम बेनीवाल, रामजस भादू, मोडायत सरपंच ओमप्रकाश, माणकासर सरपंच जयसुख सीगड़, कैलाशदान देवल सहित अन्य मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular