









जयपुर Abhayindia.com प्रदेश के प्रशासनिक ढांचे में अव्यवस्थाओं को लेकर विपक्ष ने भजनलाल सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के माध्यम से राज्य सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा है कि जनवरी 2025 में प्रमोशन पा चुके तमाम आईएएस और आईपीएस अधिकारी छह महीने बाद भी अपनी नई पोस्टिंग की राह देख रहे हैं। इसी तरह, तहसीलदार के पद पर प्रमोट हुए लगभग 250 अधिकारी आज भी अपने कनिष्ठ पदों पर कार्य कर रहे हैं
पूर्व सीएम गहलोत ने कहा कि यह प्रशासनिक ढिलाई सिर्फ अफसरों तक सीमित नहीं है, इसका सीधा असर सरकार के निर्णयों और जनता की समस्याओं के समाधान पर भी पड़ रहा है। ऐसी रूटीन प्रक्रिया में ही अगर आधे साल का विलंब हो रहा है, तो सरकार से बड़े और निर्णायक कदमों की उम्मीद कैसे की जा सकती है?
उन्होंने कहा कि इस लापरवाही के चलते न केवल अफसरों का मनोबल गिर रहा है, बल्कि जनता को भी आवश्यक सेवाओं में देरी और अव्यवस्था का सामना करना पड़ रहा है। गहलोत ने सरकार से मांग की है कि वह प्रशासनिक नियुक्तियों की प्रक्रिया को प्राथमिकता देते हुए जल्द से जल्द लंबित मामलों का निपटारा करे, ताकि शासन व्यवस्था पटरी पर लौट सके।






