28.4 C
Bikaner
Wednesday, March 22, 2023

राजस्‍थान में बारिश की धूम, आज भी कहीं ऑरेंज, कहीं येलो अलर्ट जारी…

Ad class= Ad class= Ad class= Ad class=

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में बारिश की धूम जारी है। बीती रात एक दर्जन से अधिक जिलों में जमकर बारिश हुई। इस बीच, मौसम विभाग ने आज बारिश को लेकर ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी किया है।

Ad class= Ad class=

विभाके अनुसार, बुधवार को पश्चिमी राजस्थान में बारिश की संभावना ज्यादा है। इसे देखते हुए बाड़मेर, जैसलमेर व जोधपुर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, बीकानेर, जालौर, पाली, राजसमंद व सिरोही में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Ad class= Ad class= Ad class= Ad class=

इधर, सीकर जिले में मेघ मंगलवार आधी रात के बाद से बा‍रिश का दौर शुरू हो गया जो सुबह तक रूक-रूक जारी रहा। फतेहपुर कस्बा टापू में तब्दील हो गया। नवलगढ़ पुलिया पर हुए पानी भराव में आज सुबह एक स्कूली बस फंस गई। बाद में जेसीबी की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया।

विभाग के अनुसार, रात आठ बजे से लेकर अब तक सबसे ज्यादा बारिश सीकर के श्रीमाधोपुर में 25 एमएम दर्ज की गई है। इसके बाद धोद में 23, सीकर में 19, नेछवा में 17,लक्ष्मणगढ़ व दांतारामगढ़ में 14-14, फतेहपुर व रामगढ़ शेखावाटी में 13-13, खंडेला में 12, नीमकाथाना में 5 तथा पाटन में 3 एमएम दर्ज हुई।

Abhay India
Abhay Indiahttps://abhayindia.com
बीकानेर की कला, संस्‍कृति, समाज, राजनीति, इतिहास, प्रशासन, पर्यटन, तकनीकी विकास और आमजन के आवाज की सशक्‍त ऑनलाइन पहल। Contact us: [email protected] : 9829217604

Related Articles

Latest Articles