




बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के सुजानदेसर के पास मीरा बाई के धोरे पर भवानी मंडल की ओर से गौ सेवा की जा रही है। भीषण गर्मी के दौर में गायों की सुरक्षा के लिए गौप्रेमी आगे आकर सेवा कार्य कर रहे हैं।


इसी क्रम में भवानी मंडल के अध्यक्ष लालजी देराश्री, धनराज ओझा, मोहन लाल विश्नोई, नारायण गहलोत, बजरंग सुंथार, कुंदन विशनोई की ओर से मीरा बाई की पूजा अर्चना की गई। इस दौरान स्वरूपदेसर, बच्छासर, अक्कासर, गेमनापीर क्षेत्र में गायों के लिए जीप और टाटा मैजिक वाहनों से चारे और पानी की व्यवस्था की जा रही है।






