




बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की के गायब होने का मामला सामने आया है। लड़की के पिता ने इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए किडनेप का अंदेशा जताया है।
पुलिस के अनुसार, रामपुरा बस्ती निवासी हेमदास ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री 26 जून को सुबह करीब 10 से 11 बजे के बीच अपनी सहेली से मिलने का कहकर घर से चली गई। बाद में उसकी काफी की गई लेकिन वह अभी तक नहीं मिली। पिता ने रिपोर्ट में बताया कि हमें किसी अज्ञात व्यक्ति पर किडनेप करने का अंदेशा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामले की जांच हैडकांस्टेबल हंसराज कर रहे हैं।








