







बीकानेर Abhayindia.com कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच में वैक्सीन को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। खासकर 18 प्लस आयुवर्ग के लोगों, युवाओं मेें जबर्दस्त जोश और उत्साह है।
यही वजह है कि स्लॉट खुलने के साथ ही बुक हो जाता है। आरसीएचओ डॉ.राजेश गुप्ता के अनुसार बुधवार को 34 केन्द्रों पर 18+ के लिए 6800 वैक्सीन का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, इसके विरुद्ध 6083 लोगों ने टीका लगवाया।
गुरुवार को 18+ का यहां होगा टीकाकरण…
6 मई को 45+ का यहां होगा….



