Monday, April 29, 2024
Hometrendingसीएम गहलोत का बड़ा बयान- जिन लोगों को जाना है वह चले...

सीएम गहलोत का बड़ा बयान- जिन लोगों को जाना है वह चले जाएं, बाकी अपना काम करें…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com कांग्रेस के कई युवा नेताओं के पार्टी छोड़ने को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम गहलोत ने कहा कि पार्टी छोड़कर जाने वालों का भी स्वागत है तो आने वालों का भी स्वागत है। आपको बता दें कि हाल में वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह ने कांग्रेस छोड़ दी और भाजपा में शामिल हो गए।

सीएम गहलोत ने गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस एक बड़ा संगठन है, कांग्रेस एक आंदोलन की तरह है और 135 साल पुराना इतिहास है। कांग्रेस पार्टी एक महासमुद्र की तरह है। पहले भी कई लोग पार्टी छोड़ कर गए थे और वापस पार्टी में आए। मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहता, लेकिन कांग्रेस पार्टी आज एक पार्टी नहीं है बल्कि घरघर में कांग्रेस है। सीएम गहलोत ने कहा आज हम सत्ता में नहीं है लेकिन देश के हर गांव कस्बे में कांग्रेस पार्टी नजर आएगी। कई पार्टी सत्ता में तो है लेकिन नॉर्थईस्ट में उन्हें कोई नहीं पूछता, दक्षिण राज्यों में उन्हें कोई नहीं पूछता। आज कांग्रेस पार्टी सत्ता में हो या नहीं हो लेकिन कांग्रेस पार्टी हर घर में मौजूद है। कोई पार्टी छोड़कर चला जाए इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी ने भी साफ कहा कि जिन लोगों को जाना है वह चले जाएं और जो लोग बाकी है वो अपना काम करें। पार्टी में रहकर ही पार्टी की बुराई करोगे तो उससे तो पार्टी को और ज्यादा नुकसान होगा इससे अच्छा कि आप पार्टी छोड़कर चले जाएं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular