Friday, March 29, 2024
Hometrendingभाजपा प्रदेशाध्‍यक्ष ने कहा- अभी से मिशन-2023 में जुट जाएं कार्यकर्त्‍ता, हमारा...

भाजपा प्रदेशाध्‍यक्ष ने कहा- अभी से मिशन-2023 में जुट जाएं कार्यकर्त्‍ता, हमारा सौभाग्‍य हैं कि हम…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे अभी से मिशन-2023 के चुनाव की तैयारी में जुट जाएं। हमें अगले विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार में आना हैं इसके लिए पूरी ताकत के साथ काम करें। भाजपा मुख्यालय में झंडारोहण करने के बाद कार्यकर्ताओं को अपने सम्बोधन में उन्‍होंने ये बात कही।

प्रदेशाध्‍यक्ष पूनिया ने कहा कि ये हमारा सौभाग्य हैं कि हम मोदी युग में जी रहे हैं और देश की सरकार जनता की भलाई के लिए काम कर रही है। चाहे गरीबों को गैस सिलेण्डर की बात हो या जन धन के बैंक खाते खुलवाने की उपलब्धि हों, मोदी सरकार बेहतरी के लिए काम कर रही है। आज अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के समय जो देश में सडक और रेल यातायात का नेटवर्क का काम शुरु हुआ उसे आज की मोदी सरकार तेजी से बढ़ाने का काम कर रही है।

पूनिया ने कहा कि आज गांवों में प्रधानमंत्री सडक योजना से एक नेटवर्क बन गया है। इसी तरह और भी काम किए जा रहे है। वाजपेयी सरकार ने देश में परमाणु परीक्षण करके दुनिया को भारत को सशक्त देश के रूप में दिखाया। पूनिया ने कहा कि जब देश में कोरोना आया था तो किसी ने सोचा नहीं था कि मोदी सरकार, हमारे वैज्ञानिक और उद्यमियों ने इतनी जल्दी कोरोना वैक्सीन लाने का काम किया। आज डेढ सौ करोड से ज्यादा वैक्सीन लग चुकी है। भाजपा मुख्यालय में हुए कार्यक्रम में प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया, सांसद रामचरण बोहरा, विधायक अशोक लाहोटी सहित अन्य नेता भी थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular