








बीकानेर Abhayindia.com शिवभगवान पचीसिया परिवार की जीवनी पर आधारित पुस्तक ‘वयं नमामि’ का विमोचन रविवार को ऊर्जा मंत्री डॉ.बीडी कल्ला ने किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि माता पिता के बताए आदर्शों पर चलना और उन आदर्शों को एक पुस्तिका का रूप देकर परिवार एवं समाज में प्रचारित करना एक पुत्र के लिए गौरव का विषय है। इससे समाज एवं परिवार में अन्यों को भी प्रेरणा मिलती। डॉ.कल्ला ने बताया कि अपने परिवार के आदर्शों को एक पुस्तक का रूप देना आज की इस दौड़-भाग भरे जीवन में बहुत मुश्किल है। पचीसिया परिवार के संरक्षक द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि उनके अनुज द्वारा रचित इस पुस्तक में पचीसिया जाति की उत्पत्ति, हमारे पूर्वजों की कठिन जीवन यात्राओं एवं संघर्ष भरे जीवन को मोतियों की तरह शब्दों की माला में पिरोया है, जो कि निश्चित ही आने वाली पीढिय़ों के लिए वरदान साबित होगी। उनको जीवन में हर मुश्किल का सामना कर आगे बढऩे की प्रेरणा देगी।
पुस्तक के रचियता राजकुमार पचीसिया ने बताया कि उनके पूर्वज किस तरह अल्प संसाधनों से अपनी व्यापारिक कौशल एवं सूझबूझ से इस मरू प्रदेश में व्यापार स्थापित करने के साथ साथ उसे उत्तरोतर आगे भी बढ़ाया।
आज जब युवा पीढ़ी के सामने उच्च व्यवसाय प्रबंधन के कई पाठ्यक्रम एवं संस्थान है लेकिन उन सबके साथ हमारी युवा पीढ़ी को अपने पूर्वजों की व्यावसायिक कौशल एवं प्रबंधन नीति को अपनाएंगे तो उनका मार्ग निश्चित रूप से सुगम होगा।
इस अवसर पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता अजय शर्मा, अधीक्षण अभियंता दीपक बंसल, पुष्पा देवी बाहेती, अश्विनी पचीसिया, पवन पचीसिया, संदीप बाहेती, कपिल पचीसिया आदि मौजूद रहे।





