बीकानेर abhayindia.com पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन का संभागीय स्तरीय सेमिनार का आयोजन दयानंद पब्लिक स्कूल बीकानेर में आयोजित हुआ। जिसमें संभाग सहित राज्यभर के एनपीएस कार्मिकों ने भाग लिया। आंदोलन के प्रदेश मीडिया प्रभारी मोहरसिंह सलावद ने बताया कि सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय महासचिव सरफराज हुसैन ने संबोधित करते हुए कहा कि जनवरी 2004 के बाद कर्मचारियों की सामाजिक सुरक्षा को छीनकर उन्हें बाजार आधारित पूंजीवादी व्यवस्था के हवाले कर दिया।
राजस्थान : पंचायतीराज चुनाव का हुआ एलान, तीन चरणों में होगा मतदान
मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव जगदीश यादव ने कहा कि देश में एक राज्य पं.बंगाल में आज भी पुरानी पेंशन लागू है ओर इस राज्य की ग्रोथ भी अन्य राज्यो से अधिक है। सेमिनार में प्रदेश संयोजक कोजाराम सियाग ने कहा कि नई पेंशन योजना को अच्छी तरह से समझे क्योंकि 2004 के बाद लगे कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति होने के बाद जीवन नासूर बनने वाला है।
जयपुर : आचार संहिता से पहले 23 RAS के तबादले, देखें लिस्ट
इधर, शिक्षक संघ राष्ट्रीय द्वारा आन्दोलन के दूसरे चरण में 27 दिसम्बर को प्रदेशमंत्री रवि आचार्य के नेतृत्व में जिला कलक्टर बीकानेर को दोपहर 12.30 बजे ज्ञापन दिया जायेगा।
ज्ञापन में बकाया महगाई भत्ते के आदेश जारी करने, एनपीएस के स्थान पर ओपीएस लागू करने, गैर शैक्षिक कार्यो में शिक्षकों को नही लगाने, चुनावो के नाम पर बीएलओ नियुक्ति पर रोक लगाने, सामन्त कमेटी रिपोर्ट सार्वजनिक करने, अन्नपूर्णा दुग्ध योजना एवं पोषाहार का बकाया भुगतान करने तथा योजनाओं की क्रियान्विति के लिए अग्रिम भुगतान की व्यवस्था करवाने, अनियमित स्थानान्तरणो में रही विसंगतियों पर पुर्नविचार कर संशोधन करने, स्थानान्तरण नीति नियम बनाकर स्थानान्तरण करवाने की मांग की जाएगी।