





बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से जारी की गई पहली सूची में बीकानेर पश्चिम और बीकानेर पूर्व विधानसभा सीटों पर चौंकाने वाले प्रत्याशी सामने आए हैं। पार्टी ने बीकानेर पश्चिम से जहां दिग्गज नेता डॉ. बी. डी. कल्ला का टिकट काट कर शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत को अपना उम्मीदवार बनाया है। जबकि दो घंटे पहले ही कांग्रेस में आए नोखा के कन्हैयालाल झंवर को बीकानेर पूर्व से टिकट थमा दी है।
कांग्रेस ने बीकानेर पश्चिम से पहली गैर पुष्करणा को टिकट थमाकर सभी को चौंका दिया है। इस सीट से टिकट के लिए डॉ. बी. डी. कल्ला और राजकुमार किराड़ू के बीच रस्साकसी चल रही थी। आखिरकार हाईकमान ने दोनों को दरकिनार कर नए चेहरे के रूप में यशपाल गहलोत पर दांव खेल दिया है। टिकट की घोषणा के बाद डॉ. कल्ला और किराड़ू के समर्थकों में मायूसी छा गई है।





