Monday, April 29, 2024
Hometrendingगुटखा, तंबाकू पर प्रतिबंध की आशंका मात्र से मच गई लूट...!

गुटखा, तंबाकू पर प्रतिबंध की आशंका मात्र से मच गई लूट…!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com गुटखा, पान और तंबाकू पर प्रतिबंध लगने की आशंका मात्र से ही आज बीकानेर में इनकी लूट सी मच गई। इस आशंका का कई दुकानदारों ने जमकर फायदा भी उठाया। तंबाकू का पांच रुपए का पाउच दस से बीस रुपए में बिकने लगा। वहीं, यहां प्रचलित रजनीगंधा, तानसेन सरीखे मसाले भी ऊंचे दामों में बिकने लगे। दुकानों पर खरीददारों की जबर्दस्‍त भीड़ उमड़ने लगी।

कोटगेट क्षेत्र में स्थित गुटखा, तंबाकू के नामी कारोबारियों की दुकानों पर उमड़ी भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को दखल देना पड़ा। इस दरम्‍यान दुकानें बंद करने के बाद वहां से ग्राहकों की भीड़ हट पाई। इस समूचे घटनाक्रम के चलते कई दुकानदारों ने न केवल माल की जमाखोरी कर ली, बल्कि ऊंचें दामों पर बेचना भी शुरू कर दिया।

इधर, कई दुकानदारों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जब सरकार की ओर से गुटखा, तंबाकू पर प्रतिबंध लगाने का फैसला अभी लिया ही नहीं है तो ऐसी मारामारी की नौबत क्‍यों पड़ गई? बहरहाल, शहर में गुटखा, पान की अधिकांश दुकानें दोपहर तक बंद हो गई। दुकानदारों ने ग्राहकों की अनियंत्रित भीड़ को देखते हुए माल इधर-उधर रखवा दिया है। बताया जा रहा है कि शाम तक स्थिति सामान्‍य होने पर ही इनकी बिक्री दुबारा शुरू हो सकती है, लेकिन अब इसकी कालाबाजारी होने की आशंका भी गहरा गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular