Wednesday, May 8, 2024
Hometrendingपुलिस बेड़े में बड़ा बदलाव : बीकानेर में दो नए अफसर तैनात,...

पुलिस बेड़े में बड़ा बदलाव : बीकानेर में दो नए अफसर तैनात, एक दर्जन जिलों के एसपी भी बदलेंगे…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर/बीकानेर Abhayindia.com कोरोना आपदा की जद्दोजहद के बीच बुधवार को राज्य सरकार ने पुलिस बेड़े में बड़ा बदलाव करते हुए 116 पुलिस उप अधीक्षकों और 59 अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले कर दिये। एकाएक बड़ी तादाद में हुए पुलिस अधिकारियों के तबादलों से महकमे में हलचल सी मच गई।

पुलिस अधिकारियों के तबादलों की इस सुनामी में बीकानेर रैंज पुलिस में भी कई उप अधीक्षक को तबादला हुआ है, वहीं एक अपर पुलिस अधीक्षक को जयपुर से यहां लगाया है। कुछ एपीओ चल रहे अफसरों को भी वापस फील्ड में भेजा गया है।

 हालांकि, बीकानेर रैंज से करीब दर्जनभर उप अधीक्षकों के तबादले की संभावना थी, लेकिन रैंज में राजगढ सीआई विष्णुदत्त विश्रोई की खुदकुशी प्रकरण के कारण उपजे माहौल को देखते बीकानेर रैंज में तैनात पुलिस अफसरों के ज्यादा तबादले नहीं किये गये है। अपर पुलिस अधीक्षकों की तबादला सूची के अनुसार जयपुर में तैनात रहे अपर पुलिस अधीक्षक प्रताप सिंह को बीकानेर लगाया गया है। उप अधीक्षकों में आरपीएस अंजुम कायल टोंक से बीकानेर, श्रवण दास बीकानेर से पाली, गौमाराम बीकानेर से अजमेर, प्रदीप कुमार गोयल बीकानेर रेंज से भरतपुर, रामप्रताप चूरू से चूरू, राहुल यादव गंगानगर से चूरू लगाया गया है। सभी को जल्द से जल्द नया पद ज्वाइन करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।

प्रदेश पुलिस मुख्यायल से जारी अफसरों की तबादला सूची में कई अफसरों की विंग बदली गई है तो गई अफसरों का जिला ही बदल दिया गया है। पुलिस मुख्यालय से जारी हुई सूची के अनुसार सर्वाधिक तबादले जयपुर, जोधपुर और अजमेर रैंज में किये गये है।

अब बदलेंगे दर्जनभर जिलों के एसपी

पुलिस महकमे में शुरू हुए तबादलों के दौर में आरपीएस अफसरों के बाद अब जल्द ही होने जा रही आईपीएस अफसरों की तबादला सूची में बीकानेर और चूरू समेत प्रदेशभर के करीब दर्जनभर जिला पुलिस अधीक्षकों के तबादलों की संभावना जताई जा रही है। इसके लिए होमवर्क लगभग पूरा हो चुका है और जल्द ही तबादला सूची भी जारी की जा सकती हैं। कोरोना के कारण यह लिस्ट बड़ी होने वाली है।

पुलिस अधीक्षकों की जल्द जारी होने जा रही तबादला सूची को लेकर पुलिस मुख्यालय के अफसरों का कहना है कि लगभग हर दूसरे साल में अपराध के रिव्यू होने के कारण तबादलों का दौर जारी रहता है। इस बार भी ऐसा ही कुछ था और नियमों के अनुसार रूटीन लिस्ट जारी होनी थी। जिसमें कुछेक अफसरों की ही बदली होनी थी। लेकिन, सूत्रों ने बताया है कि कोरोना महामारी में मजदूरों के पलायन ओर सुपर स्प्रेडर लोगों को सही तरीके से ट्रीट नहीं कर पाने के कारण और अफसरों पर गाज गिरना तय है। ऐसे में अब इस तबादला सूची में कई और नाम भी जुड़ गए हैं।

सूची में बीकानेर, चूरू, जयपुर, जोधपुर, भरतपुर, कोटा, टोंक, चूरू समेत दर्जन भर से ज्यादा जिलों के पुलिस अधीक्षकों को बदला जाना तय है। साथ ही कुछ अफसर ऐसे भी हैं जिनका प्रमोशन हो गया है और उनको अभी तक नया पद नहीं दिया गया है ऐसे भी करीब पांच अफसरों के नाम इस लिस्ट में बताए जा रहे हैं।

गुटखा, तंबाकू पर प्रतिबंध की आशंका मात्र से मच गई लूट…!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular