Monday, April 29, 2024
Hometrendingबीकानेर : विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर आमजन को किया जागरूक

बीकानेर : विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर आमजन को किया जागरूक

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर सामाजिक कार्यकर्ता भूरमल सोनी ने दिया नशा मुक्ति एवं कोरोना बचाव जागरूकता  सन्देश।  31 मई सोमवार विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर आमजन को नशाखोरी से दूर रहने, नशामुक्ति एवं कोरोना से बचाव सम्बन्धित विविध पोस्टर्स के माध्यम से जगह-जगह जागरूकता सन्देश दिया गया।

कोरोना मुक्त बीकाणा, नशा नाश का कारण, व्यसन मुक्त बीकाणा, स्वच्छ बीकाणा, नया भारत तम्बाकू मुक्त भारत, बीड़ी सिगरेट जर्दा गुटखा छोड़ो, जीवन से नाता जोड़ो, शराब करती जीवन ,घर बर्बाद। महात्मा गांधी, बुद्ध, गुरु नानक देव जी द्वारा नशाखोरी के लिए कहीं गई आदर्श जानकारी तथा पहने मास्क, रखें दो गज दूरी,धोये  हाथ आदि श्लोगन मय चित्र पोस्टर्स के माध्यम से आमजन को जागरूक करने  किया गया।

पब्लिक पार्क,पी बी एम अस्पताल,पंचशति सर्किल, सादूल सर्किल कोटगेट,जस्सूसर गेट पूगल फांटा आदि शहर के विभिन्न स्थानों पर नशामुक्ति एवं कोरोना जागरूकता का सन्देश लोगों को दिया। सामाजिक कार्यकर्ता   पहलवान महावीर कुमार सोनी,प्रणाम  सोनी ने लोगो को वैश्विक बीमारी कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए मास्क का प्रयोग करने, सामाजिक दूरी बनाए रखें सावधानी बरतें तथा शराब बीड़ी सिगरेट जर्दा गुटखा आदि नशीले पदार्थों से दूरी बनाए रखें उपस्थित लोगों को समझाइस की गई।  कोटगेट पुलिस थाना प्रभारी- मनोज माचरा व तैनात पुलिसकर्मियों ने भी वाहन चालकों को नशा  करके वाहन नहीं चलाने, मास्क अवश्य लगाएं, हेलमेट का उपयोग करें,लोकडाउन की पालना करें आदि जानकारी राहगीरों को दी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular