Monday, April 29, 2024
Hometrendingबीकानेर : लॉकडाउन खत्म हुआ है, कोरोना नहीं, कलक्‍टर-एसपी ने कहा- सतर्क...

बीकानेर : लॉकडाउन खत्म हुआ है, कोरोना नहीं, कलक्‍टर-एसपी ने कहा- सतर्क हो जाओ, देखें वीडियो..

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि लॉकडाउन खत्म हुआ है कोरोना नहीं, इसलिए अनलॉक 2 के दौरान कोरोना संक्रमण बचाव के लिए नियमों की अनुपालना नहीं करने वालों पर सख्ती से कार्यवाही करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि जिले में कम्यूनिटी स्प्रैड की स्थिति ना बने।

गौतम ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न थाना क्षेत्रों में एरिया मजिस्ट्रेट और थानाधिकारियों से फील्ड की स्थिति की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा में पुलिस और प्रशासन की भूमिका प्रोएक्टिव होनी चाहिए।

सभी तरह के सामूहिक आयोजन प्रधिबंधित

जिला कलक्टर ने कहा कि किसी से मिलना जुलना, या सामाजिक, सांस्कृतिक, खेल, धार्मिक, मनोरंजन, राजनीतिक समारोह या अन्य सामूहिक आयोजन करने की अनुमति नहीं है। केवल शादी का आयोजन करने की अनुमति है लेकिन इसमें भी 50 से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकते, साथ ही इसकी उपखंड मजिस्ट्रेट को पूर्व सूचना देते हुए सोशल डिस्टेसिंग को सुनिश्चित करना होगा। गौतम ने कहा कि छोटे-बड़े सभी बाजारों में सेल जैसी कोई गतिविधि नहीं होगी। छोटी दुकानों में दो तथा बड़ी दुकानों में सोशल डिस्टेसिंग रखते हुए 4 व्यक्तियों को ही अधिकतम प्रवेश दिया जा सकेगा।

सख्ती से करवाएं अनुपालना, लगेगा जुर्माना

जिला कलक्टर ने कहा कि सभी थानाधिकारी यह देखें कि सोशल डिस्टेसिंग या सार्वजनिक स्थान पर मास्क नहीं लगाने या थूकते पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही करते हुए तुरंत जुर्माना लगाया जाए। गौतम ने एरिया मजिस्ट्रेट व थानाधिकारियों से थाना वार मार्केट एसोशियसन के साथ बैठक करते हुए इस बात की समझाइश करने के लिए कहा कि कोरोना एडवायजरी की कड़ी अनुपालना हो अन्यथा मार्केट बंद करने जैसी कार्यवाही की जा सकती है। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में नियमों की अवहेलना स्वीकार्य नहीं होगी। दुकानदार सख्ती से नियमों की अनुपालना करें और करवाएं।

सार्वजनिक व भीड़ वाले स्थानों पर लगेंगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम

गौतम ने कहा कि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम के जरिए लगातार लोगों में जागरूकता संदेश दिया जाएगा। थानों और अन्य राजकीय कार्यालयों में कोई व्यक्ति या कर्मचारी बिना मास्क आते हैं तो जुर्माना लगाएं। कलेक्ट्रेट परिसर में इसकी निगरानी के लिए पृथक कार्मिक की नियुक्ति की जाए।

पाटों पर बैठे मिले, तो जाएंगे जेल, गमछा नहीं, लगाना होगा मास्क

जिला कलक्टर ने कहा कि रात 10 से 5 बजे तक कफ्र्यू के आदेश है। इस दौरान पुलिस दल गश्त पर रहें और अकारण घूमते पाए जाने वाले व्यक्तियों पर कड़ी कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि आरम्भिक दौर में बीकानेर में कन्टेनमेंट पर काफी अच्छा काम हुआ है, अब नए मामले सामने आ रहे हैं अतः संक्रमण रोकना प्रशासन की प्राथमिकता में है। गौतम ने कहा कि सभी लोग जिम्मेदारी समझे, यदि कोई रात के समय पाटों पर बैठे या सड़कों पर घूमते पाया गया तो उस पर कड़ी कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जाएगा। गौतम ने कहा कि प्रायः देखने में आया कि लोग मास्क के विकल्प में गमछा सिर पर रखते हैं और पुलिस  को देखते ही गमछा मुंह पर लगा लेते हैं यह बैड प्रेक्टिस है कोई ऐसा करता पाया गया तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

बढ़ाई जाएगी कफ्र्यू एरिया की परिधि

गौतम ने कहा कि कम्यूनिटी स्प्रैड की स्थिति से बचाने के लिए आवश्यकता पड़ने पर कफ्र्यू एरिया की परिधि बढ़ाई जाएगी। इसके लिए सभी अधिकारियों को उचित कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। गौतम ने कहा कि कोविड 19 के गैर लक्षण (असिम्प्टोमेटिक) वाले मरीजों को भविष्य में होम आइसोलेट किया जा सकता है, इस सम्बंध में स्वास्थ्य व पुलिस विभाग की रिपोर्ट पर निर्भर करेगा कि मरीज में यदि कोविड के लक्षण नहीं आते हैं तथा उसके घर में आईसोलेट होने की सुविधा उपलब्ध होने पर उसे घर में ही रहने की अनुमति दी जा सकेगी। फील्ड अधिकारियों से सुझाव लेते हुए गौतम ने कहा कि कोई भी समस्या आने पर तुरंत एरिया मजिस्ट्रेट के साथ समन्वय करते हुए निर्णय लें और समाधान करें।

बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैलता है संक्रमण का एक मामला भी पूरे समाज के लिए खतरा है इसलिए अधिकारी अतिरिक्त सतर्कता रखते हुए टीम को एक्टिव करें और एडवायजरी की अनुपालना करवाएं। उन्होंने कहा कि यह वायरस 72 घंटे से भी अधिक समय तक एक्टिव रह सकता है इसलिए सार्वजनिक स्थानों पर थूकने जैसे मामलों को ज्यादा  गंभीरता से लेते हुए कड़ी कार्यवाही करें। जैसे ही पॉजीटिव मिलता है उसके कॉन्ट्रेक्ट ट्रैसिंग का काम तेजी से करें ताकि सम्पर्क में आए समस्त लोगों की पहचान की जा सके।

वर्तमान में शहरी क्षेत्र में 7 थाना क्षेत्रों में कुल 99 प्वाइंट पर निषेधाज्ञा प्रभाव में है। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि इनमें नयाशहर थाना क्षेत्र में 37, सिटी कोतवाली में 18, कोटगेट थाना के 14, जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में 11, गंगाशहर थाना क्षेत्र में 10, सदर थाना क्षेत्र में 8, बीछवाल थाना क्षेत्र के 1 प्वाइंट पर पॉजीटिव मिलने के कारण निषेधाज्ञा प्रभावी है। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए. एच. गौरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) सुनीता चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन मीना सहित सभी एरिया मजिस्ट्रेट और थानाधिकारी उपस्थित थे।

बीकानेर में कोरोना : सीएमएचओ डॉ. मीणा ने दी हिदायत- लोगों को इसलिए बरतनी चाहिए सतर्कता…

बीकानेर Abhayindia.com जिले में कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लगाना अब चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के लिये बड़ी चुनौनी बना गया है। आंकड़ों पर नजर डाले तो बीकानेर में कोरोना संक्रमण ने आधे शहर को अपनी जद में लिया है और रफ्तार भी पांच गुना बढ गई है। एसपी मेडिकल कॉलेज की कोरोना जांच लैब से बुधवार को आई रिपोर्ट में फिर 13 लोग संक्रमित पाए गए।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. बी. एल. मीणा ने बताया कि बीकानेर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 347 हो गई है। वहीं, जिले में कोरोना अब तक 15 मरीजों की जान ले चुका है। जिले में संक्रमण बढऩे के बावजूद लोग सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व सैनेटाइजर जैसे सुरक्षा उपायों को लेकर सतर्कता नहीं बरत रहे हैं। अभी भी बेहद लापरवाही बरती जा रही हैं। अब बीकानेर में संक्रमण कई क्षेत्रों में पांव पसार चुका है।

CMHO डॉ. बी. एल. मीणा ने दावा किया है कि हालांकि, बढते संक्रमण की रोकथाम के लिये स्वास्थ्य विभाग ने युद्धस्तर पर स्क्रीनिंग, घर-घर सर्वे और रेमण्डली सैंपलिंग शुरू कर दी है। वहीं, पीबीएम अस्पताल में व्यवस्थाएं की गई। सीएमएचओ की ओर से कोविड सेंटर संचालित किया जा रहा है। जांच का दायरा बढ़ा दिया है। सीबी नाट मशीन चालू हो गई है।

कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में नहीं दिख रही सख्ताई

जिले में कोरोना संक्रमण के साथ ही शहरभर के तीन दर्जन से ज्यादा इलाकों में फिलहाल कर्फ्यू घोषित है, लेकिन प्रशासन और पुलिस की ओर से लगाये गये कर्फ्यू में अब पहले जैसी सख्ताई नहीं दिखाई जा रही है। इससे कर्फ्यू वाले इलाकों के लोगा बेफ्रिक ना सिर्फ अपने घरों से बाहर घूम रहे हैं, बल्कि बाइक या पैदल बाजारों में भी घूमने निकल रहे हैं। इनकी रोकथाम के लिये पुलिस भी अब ज्यादा मशक्‍कत नहीं कर रही हैं। कई इलाकों में तो संक्रमित हुए परिवारों के लोग भी बाहर आवागमन कर रहे हैं। इसे लेकर स्थानीय लोगों द्वारा प्रशासन और पुलिस तक शिकायतें भी पहुंचाई जा रही हैं, लेकिन शिकायतों को अब गंभीरता से नहीं लिया जा रहा।

पाठकों के विश्‍वास के बूते “अभय इंडिया” का 9वें साल में हुआ प्रवेश

Preview YouTube video आमजन और सिस्‍टम के बीच का सेतु है अभय इंडिया : जेठानंद व्‍यास

Preview YouTube video निष्पक्षता की मिसाल है अभय इंडिया : मनोज बजाज, डायरेक्टर, सिंथेसिस संस्थान

Preview YouTube video सच्ची ख़बरों में अभय इंडिया एक नंबर पर है : टन्नु काका

Preview YouTube video टीम अभय इंडिया का हिस्सा हैं हम : नरेंद्र आचार्य

Preview YouTube video अभय इंडिया से मिल जाती है सारी खबरें : बबला महाराज

Preview YouTube video सच्‍ची और पुख्‍ता खबरें ऐसे ही देता रहे अभय इंडिया : रोशन भाई जूही फ्लावर्स

Preview YouTube video प्रामाणिकता एवं निष्पक्षता के साथ खबरें देता हैं अभय इंडिया : डॉ. अनंत जोशी

Preview YouTube video अभय इंडिया की खबरों का रहता है इंतजार : अशोक आचार्य, पूर्व उपमहापौर

Preview YouTube video निष्पक्षता से खबरें देने का काम कर रहा अभय इंडिया : अनिल व्‍यास

Preview YouTube video बीकानेर की आवाज है अभय इंडिया : डॉ. बिटठल बिस्‍सा (उपकुलसचिव, एमजीएसयू)

Preview YouTube video निष्‍पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता है अभय इंडिया की पहचान : भंवर सिंह भाटी, उच्‍च शिक्षा मंत्री

Preview YouTube video अभय इंडिया की खबर सही और सटीक आती है : अरविंद मिढा

Preview YouTube video निष्‍पक्ष और सकारात्‍मक पत्रकारिता के लिए अभय इंडिया का आभार : डॉ. अबरार पंवार

Preview YouTube video अभय इंडिया से मिल जाती है हर खबर : डॉ. प्रीति गुप्ता

Preview YouTube video पुख्‍ता खबरें देता हैं अभय इंडिया, स्‍थापना पर शुभकामनाएं : डॉ. बी. डी. कल्‍ला

Preview YouTube video अभय इंडिया की खबरों की रहती है उडीक : कमल नारायण आचार्य

Preview YouTube video अभय इंडिया दे रहा पल-पल की खबर, स्‍थापना की हार्दिक शुभकामनाएं : डॉ. कृष्णा आचार्य

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular