Monday, April 29, 2024
Hometrendingबीकानेर : कमेटियों को लेकर भाजपा के जिलाध्‍यक्ष, मेयर और डिप्‍टी मेयर...

बीकानेर : कमेटियों को लेकर भाजपा के जिलाध्‍यक्ष, मेयर और डिप्‍टी मेयर कांग्रेस पर बरसे, ये चेतावनी भी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर नगर निगम में राज्य सरकार की ओर से मेयर सुशीला कंवर की ओर से गठित कमेटियों को निरस्त कर कांग्रेस पार्षदों की अध्यक्षता वाली नई कमेटियां घोषित कर पर शहर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने कड़े शब्दो में एतराज जताते हुए कहा है कि कांग्रेस सरकार ने नगर निगम में लोकतंत्र का गला घोंटा है। हम इसका पुरजोर विरोध करेंगे और कानूनी लड़ाई लड़ेंगे।

जिलाध्‍यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता का दुरूपयोग किया है। भाजपा चुप बैठने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर अवगत कराया गया है। प्रदेश संगठन को भी पत्र भेजा गया है। प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर आंदोलन की रणनीति तैयार की जायेगी। अखिलेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस अगर भ्रम में है कि वो अपनी मनमानी नगर निगम में निर्वाचित मेयर के अधिकारों का हनन कर लेगी तो यह कांग्रेस की भूल है। हमारे लिये तमाम विकल्प खुले हैं। इस मामले में कांग्रेस को बख्शा नहीं जायेगा।

वहीं, मेयर सुशीला कंवर ने अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि सरकार ने स्थानीय विधायक एवं मंत्री के दबाव में आकर नगर निगम में लोकतंत्र की हत्या की है। पालिका अधिनियम की अवहेलना की गई है। निगम ने सात फरवरी को कमेटियों का गठन कर दिया था। लेकिन सरकार ने अपनी मनमर्जी से कमेटियां गठित कर बहुमत वाले भाजपा बोर्ड पर थोप दी है। इसका हम पुरजोर विरोध करेगें और सरकार को कानून के कठघरे में खड़ा करेंगे।

उप महापौर राजेन्द्र पंवार ने भी तल्खी दिखाते हुए कहा है कि कांग्रेस ने नगर निगम की लोकतांत्रिक व्यवस्था का तमाशा बना दिया है, ऐसा नहीं चलेगा। भाजपा इसका हर स्तर पर विरोध करेगी। जानकारी में रहे कि स्वायत्त शासन विभाग ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर 17 कमेटियों की सूची जारी कर दी। नए सिरे से बनाई सभी कमेटियों में कांग्रेसी पार्षद ही अध्यक्ष और ज्यादातर सदस्य हैं। बीजेपी पार्षदों को बहुत कम कमेटियों में स्थान मिला है। स्वायत्त शासन विभाग ने सात फरवरी की साधारण सभा में महापौर की ओर से पास किए गए प्रस्तावों को नहीं माना।

बीकानेर निगम के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब भाजपा बोर्ड में कांग्रेस की कमेटियां होंगी। इसे लेकर बीकानेर के सियासी हलकों में जबरदस्त गहमा-गहमी का आलम है।

बीकानेर में कोरोना : सीएमएचओ डॉ. मीणा ने दी हिदायत- लोगों को इसलिए बरतनी चाहिए सतर्कता…

बीकानेर Abhayindia.com जिले में कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लगाना अब चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के लिये बड़ी चुनौनी बना गया है। आंकड़ों पर नजर डाले तो बीकानेर में कोरोना संक्रमण ने आधे शहर को अपनी जद में लिया है और रफ्तार भी पांच गुना बढ गई है। एसपी मेडिकल कॉलेज की कोरोना जांच लैब से बुधवार को आई रिपोर्ट में फिर 13 लोग संक्रमित पाए गए।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. बी. एल. मीणा ने बताया कि बीकानेर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 347 हो गई है। वहीं, जिले में कोरोना अब तक 15 मरीजों की जान ले चुका है। जिले में संक्रमण बढऩे के बावजूद लोग सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व सैनेटाइजर जैसे सुरक्षा उपायों को लेकर सतर्कता नहीं बरत रहे हैं। अभी भी बेहद लापरवाही बरती जा रही हैं। अब बीकानेर में संक्रमण कई क्षेत्रों में पांव पसार चुका है।

CMHO डॉ. बी. एल. मीणा ने दावा किया है कि हालांकि, बढते संक्रमण की रोकथाम के लिये स्वास्थ्य विभाग ने युद्धस्तर पर स्क्रीनिंग, घर-घर सर्वे और रेमण्डली सैंपलिंग शुरू कर दी है। वहीं, पीबीएम अस्पताल में व्यवस्थाएं की गई। सीएमएचओ की ओर से कोविड सेंटर संचालित किया जा रहा है। जांच का दायरा बढ़ा दिया है। सीबी नाट मशीन चालू हो गई है।

कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में नहीं दिख रही सख्ताई

जिले में कोरोना संक्रमण के साथ ही शहरभर के तीन दर्जन से ज्यादा इलाकों में फिलहाल कर्फ्यू घोषित है, लेकिन प्रशासन और पुलिस की ओर से लगाये गये कर्फ्यू में अब पहले जैसी सख्ताई नहीं दिखाई जा रही है। इससे कर्फ्यू वाले इलाकों के लोगा बेफ्रिक ना सिर्फ अपने घरों से बाहर घूम रहे हैं, बल्कि बाइक या पैदल बाजारों में भी घूमने निकल रहे हैं। इनकी रोकथाम के लिये पुलिस भी अब ज्यादा मशक्‍कत नहीं कर रही हैं। कई इलाकों में तो संक्रमित हुए परिवारों के लोग भी बाहर आवागमन कर रहे हैं। इसे लेकर स्थानीय लोगों द्वारा प्रशासन और पुलिस तक शिकायतें भी पहुंचाई जा रही हैं, लेकिन शिकायतों को अब गंभीरता से नहीं लिया जा रहा।

पाठकों के विश्‍वास के बूते “अभय इंडिया” का 9वें साल में हुआ प्रवेश

Preview YouTube video आमजन और सिस्‍टम के बीच का सेतु है अभय इंडिया : जेठानंद व्‍यास

Preview YouTube video निष्पक्षता की मिसाल है अभय इंडिया : मनोज बजाज, डायरेक्टर, सिंथेसिस संस्थान

Preview YouTube video सच्ची ख़बरों में अभय इंडिया एक नंबर पर है : टन्नु काका

Preview YouTube video टीम अभय इंडिया का हिस्सा हैं हम : नरेंद्र आचार्य

Preview YouTube video अभय इंडिया से मिल जाती है सारी खबरें : बबला महाराज

Preview YouTube video सच्‍ची और पुख्‍ता खबरें ऐसे ही देता रहे अभय इंडिया : रोशन भाई जूही फ्लावर्स

Preview YouTube video प्रामाणिकता एवं निष्पक्षता के साथ खबरें देता हैं अभय इंडिया : डॉ. अनंत जोशी

Preview YouTube video अभय इंडिया की खबरों का रहता है इंतजार : अशोक आचार्य, पूर्व उपमहापौर

Preview YouTube video निष्पक्षता से खबरें देने का काम कर रहा अभय इंडिया : अनिल व्‍यास

Preview YouTube video बीकानेर की आवाज है अभय इंडिया : डॉ. बिटठल बिस्‍सा (उपकुलसचिव, एमजीएसयू)

Preview YouTube video निष्‍पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता है अभय इंडिया की पहचान : भंवर सिंह भाटी, उच्‍च शिक्षा मंत्री

Preview YouTube video अभय इंडिया की खबर सही और सटीक आती है : अरविंद मिढा

Preview YouTube video निष्‍पक्ष और सकारात्‍मक पत्रकारिता के लिए अभय इंडिया का आभार : डॉ. अबरार पंवार

Preview YouTube video अभय इंडिया से मिल जाती है हर खबर : डॉ. प्रीति गुप्ता

Preview YouTube video पुख्‍ता खबरें देता हैं अभय इंडिया, स्‍थापना पर शुभकामनाएं : डॉ. बी. डी. कल्‍ला

Preview YouTube video अभय इंडिया की खबरों की रहती है उडीक : कमल नारायण आचार्य

Preview YouTube video अभय इंडिया दे रहा पल-पल की खबर, स्‍थापना की हार्दिक शुभकामनाएं : डॉ. कृष्णा आचार्य

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular