Monday, April 29, 2024
Hometrendingबीकानेर : डॉ. गज्जाणी की कहानी "गांधी बाईं " 25 दिसम्बर को...

बीकानेर : डॉ. गज्जाणी की कहानी “गांधी बाईं ” 25 दिसम्बर को पुरस्कृत होंगी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com बीकानेर के गद्य-पद्य विधा के रचनाकार डॉ. सुनील गज्जाणी की कहानी “गांधी बाईं” वेबीनार (जयपुर) के माध्यम से पुरस्कृत होंगी। साहित्य समर्थ (जयपुर) की ओर से आयोजित राष्ट्रीय डॉ. कुमुद टिक्कू कहानी प्रतियोगिता के अंतर्गत श्रेष्ठ वर्ग में डॉ. गज्जाणी की कहानी “गांधी बाईं ” का चयन किया गया था।

कार्यक्रम संयोजक नीलिमा टिक्कू के अनुसार 25 दिसम्बर को जयपुर से वेबीनार के जरिये पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जायेगा। राष्ट्रीय कहानी प्रतियोगिता के अंतर्गत श्रेष्ठ वर्ग में डॉ. गज्जाणी की कहानी “गांधी बाईं” का चयन किया गया था। समारोह के मुख्य अतिथि  वरिष्ठ साहित्यकार चित्रा मुदगल, अध्यक्षता प्रो.पवन सुराणा तथा प्रो. सुदेश बत्रा, शिव दयाल, मधु सांसी,  वंदना राग,  आकांक्षा पारे, मनीष वैद्य प्रमुख वक्ता होंगे। हिंदी-राजस्थानी के साहित्यकार डॉ. गज्जाणी के साथ इंजी. आशा शर्मा, संगीता माथुर की कहानियाँ भी चयनित हुई है।

कार्यक्रम संयोजक नीलिमा टिक्कू के अनुसार 25  दिसम्बर 2020 को वेबीनार के जरिये अखिल भारतीय डॉ.कुमुद टिक्कू पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन ज़ूम ऐप पर दोपहर  03:00 बजे आयोजित  किया जायेगा। डॉ.कुमुद टिक्कू कहानी पुरस्कार तीन वर्गों के अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर पर चयनित कहानियों को पुरस्कृत किया जायेगा।

गौरतलब रहे कि डॉ. गज्जाणी का बाल नाटक जहां पाठ्यक्रम में पढ़ाया जाता है वहीं, गज्जाणी  की गद्य-पद्य रचनाओं का आकाशवाणी,  दूरदर्शन पर प्रसारण होता रहता है। डॉ. गज्जाणी की रचनाएं राष्ट्रीय-राज्य स्तर पर अनेक बार पुरस्कृत हुई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular