Wednesday, May 15, 2024
Homeबीकानेरहारेगा कोरोना, जीतेगा बीकाणा’ : महिला संगठनों ने की समझाइश, बांटे मास्क

हारेगा कोरोना, जीतेगा बीकाणा’ : महिला संगठनों ने की समझाइश, बांटे मास्क

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com ‘हारेगा कोरोना, जीतेगा बीकाणा’ अभियान के तहत गुरुवार को शहर के आठ स्थानों पर महिला संगठनों द्वारा आमजन को कोरोना एडवाइजरी की पालना की समझाइश की गई तथा मास्क वितरित किए गए।

कलक्ट्रेट परिसर में वूमन पावर सोसायटी एवं लायंस क्लब उड़ान की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए एच गौरी, नगर विकास न्यास सचिव मेघराज सिंह मीणा, महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक शारदा चौधरी मौजूद रहे। अतिथियों ने जागरुकता अभियान में महिला संगठनों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया तथा कहा कि महिलाएं समाज एवं परिवार की धुरी होती हैं। इनके माध्यम से परिवार के प्रत्येक सदस्य तक जागरुकता का संदेश प्रभावी ढंग से पहुंचाया जा सकता है। इस दौरान महिला संगठनों के पदाधिकारियों ने कलक्ट्रेट से गुजरने वाले वाहन चालकों, महिलाओं, वृद्धजनों एवं बच्चों को मास्क लगाने की समझाइश की। दोनों संस्थाओं की ओर से अर्चना थानवी, अर्चना सक्सेना, जमना व्यास, श्वेता जाखटिया, गायत्री, ममता, सीमा सोनी, सविता गौड़, नीलम आसोपा, आरती तंवर, राजश्री मांकड़, निर्मला गोयल, कमला नैण, कुमुद शर्मा, अनामिका शर्मा, रेणु वर्मा, परमजीत एवं दिशा सोनी मौजूद रहीं।

अभियान समन्वयक राजेन्द्र जोशी ने बताया कि जस्सूसर गेट के पास पुष्करणा महिला मंडल संस्थान द्वारा मास्क वितरित किए गए। इस दौरान मीनाक्षी हर्ष, डाॅ. रजनी हर्ष आदि मौजूद रहीं। उन्होंने बताया कि नत्थूसर गेट, गोगागेट, कोटगेट, जयनारायण व्यास काॅलोनी एवं मोहता चौक क्षेत्रों में संबंधित क्षेत्रों की अध्यापिकाओं ने आमजन को समझाइश की। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रत्येक स्थान के लिए प्रभारियों की नियुक्ति की गई थी। नगर निगम के सैक्टर प्रभारियों द्वारा कार्यक्रम का समन्वय किया गया।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular