Monday, April 29, 2024
Hometrendingअब तक सबसे महंगा चालान कटा, 2 लाख 500 रुपए...

अब तक सबसे महंगा चालान कटा, 2 लाख 500 रुपए…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

नई दिल्ली। नया मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर भले ही कई राज्यों में चालान की राशि को कम कर दिया गया हो, लेकिन दिल्ली में मोटी रकम के चालान काटने का सिलसिला जारी है। कुछ दिन पहले बीकानेर के व्‍यक्ति का 1.44 लाख रुपए का चालान कटा था, जिसकी देशभर में चर्चा हो गई। अब इससे भी महंगा चालान काटा गया है। एएनआई के मुताबिक, बीती रात दिल्ली में अब तक सबसे महंगा चालान काट दिया गया। इस चालान की राशि 2 लाख 500 रुपए है। ये चालान एक ट्रक ड्राइवर का कटा है, जो ट्रैफिक नियमों को एकदम ताक पर रख कर चल रहा था।

मामले के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने बीती रात मुकरबा चौक से भलस्वा की तरफ जाते समय हरियाणा नंबर HR 69C7473 ट्रक का चालान काटा। इस ट्रक के ड्राइवर का नाम रामकिशन है, जिसके पास ट्रैफिक नियमों के तहत कोई दस्तावेज नहीं था। उसका ये चालान रोहिणी कोर्ट का कटा है।

आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने राम किशन का 56 हजार का चालान ओवरलोडिंग के लिए, 5000 हजार रुपये ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होने पर, 10 हजार रुपये रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के लिए, 10 हजार रुपये फिटनेस के लिए, 10 हजार रुपये परमिट वॉयलेशन के लिए, 4 हजार रुपये इंश्योरेंश के लिए, 10 हजार रुपये पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं होने पर, 20 हजार रुपये बिना ढकीं निर्माण सामग्री ले जाने के लिए और 1000 रुपये सीट बेल्ट न लगाने के लिए जुर्माना किया गया। बता दें कि ओवर लोडिंग का चालान 20 हजार रुपये है, जबकि जितना टन अधिक सामान होगा उसे 2 हजार के गुना कर दिया जाएगा। ड्राइवर कुल 18 टन ज्यादा सामान लेकर जा रहा था।

इधर, ट्रक के ड्राइवर का कहना था कि उनकी गाड़ी की लोडिंग 25 टन पर पास है, उनकी गाड़ी में 43 टन रेत था। उनकी गाड़ी में 18 टन ज्यादा बताकर चालान किया गया। उन्हें खुद नहीं पता कि इतना चालान कैसे हुआ। बढ़े हुए चालान को लेकर ट्रक मालिक का कहना है कि चालान के रूप में इतनी बड़ी रकम को वसूलना उनके साथ ज्यादती है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular