Friday, March 29, 2024
Hometrendingसोनिया से गहलोत-पायलट की मुलाकात के बाद इ‍सलिए गर्माई  राजनीति...

सोनिया से गहलोत-पायलट की मुलाकात के बाद इ‍सलिए गर्माई  राजनीति…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी के साथ गुरुवार को राजधानी में राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्‍यमंत्री सचिन पायलट ने अलग-अलग समय मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद कांग्रेस में राजनीति गर्माहट तेज हो गई है। बताया जा रहा है कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने मुख्‍यमंत्री गहलोत से मुलाकात के दौरान राजस्थान में कानून व्यवस्था के हालात को लेकर नाराजगी जताई है। सोनिया और गहलोत के बीच करीब 20 मिनट चर्चा हुई। उनके निकलते ही सचिन पायलट सोनिया से मुलाकात करने 10 जनपथ पहुंच गए।

पार्टी सूत्रों की मानें तो पायलट की सोनिया से करीब एक घंटे व्यक्तिगत मुलाकात हुई। इस दौरान पार्टी में गुटबाजी को लेकर भी चर्चा हुई। इसके बाद सोनिया ने गहलोत को संगठन के साथ समन्वय के साथ सरकार चलाने और गैर जरूरी बयानों से बचने की नसीहत दी है। आपको बता दें कि सचिन और अशोक गहलोत के बीच पिछले लंबे समय से सब-कुछ ठीक नहीं चल रहा है। ऐसे में राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं। बहरहाल, गुरुवार को दोनों ही नेताओं की कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी के साथ हुई मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं।

इधर, इस मुलाकात के बाद उपमुख्‍यमंत्री पायलट ने बताया कि प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर कहा कि सोनिया गांधी इससे अच्छी तरह वाकिफ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की राजनीतिक परिस्थितियों, विधानसभा उप चुनाव, निकाय चुनाव और पंचायती राज चुनावों को लेकर विस्तृत बातचीत हुई है। पार्टी को बूथस्तर पर मजबूत करने के रोडमैप पर भी चर्चा हुई। केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करेंगे।

अब तक सबसे महंगा चालान कटा, 2 लाख 500 रुपए…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular