Tuesday, April 22, 2025
Hometrendingअबकी बार बीकानेर सहित 9 जिलों में मानसून की मौज, 60 प्रतिशत...

अबकी बार बीकानेर सहित 9 जिलों में मानसून की मौज, 60 प्रतिशत ज्‍यादा बारिश, अगले 48 घंटों…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर/बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान में मानसून जमकर बरस रहा है। आपको बता दें कि अबकी बार मानसून प्रदेश के नौ जिलों में नए रिकार्ड की ओर बढ रहा है। बीकानेर सहित इन नौ जिलों में 60 प्रतिशत बारिश ज्‍यादा हुई है। इस बीच, मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के दौरान चार संभागों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में 60 प्रतिशत ज्‍यादा…

1 जून से 24 जुलाई तक बीकानेर, बूंदी, चूरू, श्रीगंगानगर, जैसलमेर, झालावाड़, कोटा, नागौर और सीकर में औसत से 60 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।

इन जिलों में 20 से 59 प्रतिशत

अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, दौसा, धोलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, जोधपुर, राजसमंद, टोंक और उदयपुर में 20 से 59 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है।

इन जिलों में सामान्‍य बारिश…

अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जालौर, करौली, पाली, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर और सिरोही में सामान्य बारिश दर्ज की गई है।

इधर, प्रदेश के बांधों में एक जून से 24 जुलाई तक पानी की आवक की बात करें तो इस बार ज्यादा पानी आया है। पिछले साल 24 जुलाई तक पूर्ण भराव का 34.77 प्रतिशत पानी था और इस बार अब तक 50.10 प्रतिशत पानी है। देखा जाए तो पिछले साल से 16.67 प्रतिशत पानी ज्यादा है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular