Thursday, March 28, 2024
Hometrendingसीबीएसई बोर्ड 10वीं में सिंथेसिस के होनहारों का शानदार प्रदर्शन

सीबीएसई बोर्ड 10वीं में सिंथेसिस के होनहारों का शानदार प्रदर्शन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com सिंथेसिस संस्थान के अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी ने बताया कि इंस्टीट्यूट के प्री-फाऊण्डेशन बैच कक्षा 10 के विद्यार्थियों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। छात्र जयंत नागल 96.40 प्रतिशत व मैथ्स स्टेंडर्ड में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इनके पिता लक्ष्मण एमबीबीएस चिकित्सक और माता मंजू चूयल बीडीएस चिकित्सक हैं।

इसी प्रकार प्रज्ञा पूनिया ने 95.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। इनके पिता सुरेन्द्र कुमार नागौर में एसएचओ और माता अल्का सरकारी अध्यापिका है। ऐसे ही नोखा की भूमिका बजाज ने 95.40 प्रतिशत अंक व मैथ्स स्टैंडर्ड में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। इनके पिता मनोज कुमार बजाज वरिष्ठ कैमेस्ट्री व्याख्याता और माता पदमा बजाज सिंथेसिस में मैनेजमेंट का कार्य करती है। अन्य उच्च प्रतिशत प्राप्त करने वालों में मयूख ओझा 91.80, राहुल खीचड़ 91.80, निशांत प्रजापत 91, निलेश बिश्नोई 90.40 और मन्नत बिश्नोई हैं। इसके अलावा संस्थान के 8 विद्यार्थियों ने 88 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

संस्थान के 95 प्रतिशत विधार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हैं। सभी विधार्थियों के घर और सिंथेसिस में खुशी का माहौल है। सभी विधार्थियों का मानना है कि ऐसा रिजल्ट सिंथेसिस सिस्टम के कारण संभव हो पाया है चूंकि यहाँ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के साथ बोर्ड पैटर्न पर भी समान रूप से ध्यान दिया जाता है तथा अंग्रेजी, हिंदी और सामाजिक विज्ञान जैसे विषयों की भी क्लास लगती है और टैस्ट लिये जाते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular