Govindram Meghwal Minister of Disaster Management

पूगल क्षेत्र के दौरे पर रहे आपदा प्रबंधन मंत्री, बरसात से हुए नुकसान संबंधी रिपोर्ट उपलब्ध करवाने के दिए निर्देश

बीकानेर Abhayindia.com आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री गोविंद राम मेघवाल सोमवार को पूगल क्षेत्र के दौरे पर रहे। उन्होंने क्षेत्र में बरसात के कारण हुए नुकसान की समीक्षा की तथा इस संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा रिपोर्ट के आधार पर संवेदनशीलता से निर्णय लेते हुए नियमानुसार सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।

उन्होंने उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, विद्युत एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और पूरी स्थिति पर नजर रखते हुए आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत पहलवान का बेरा के छह बीएलडी रसूलसर डवेर में नया प्राथमिक विद्यालय स्वीकृत होने पर ग्रामीणों ने आपदा प्रबंधन मंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि पूगल के दूरस्थ क्षेत्र में स्कूल खुलने से बच्चों को लाभ होगा। इस दौरान नाजु खां, डिप्टी सिंह, ओमप्रकाश, सत्तार खां, करीम खां, कुम्भाराम, मोडूराम, बल्ले खां, करीम, इकबाल सिंह, जसपाल सिंह, विजयपाल, रज्जाक और सुरेंद्र आदि मौजूद रहे। इस मौके राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के स्टाफ सदस्यों ने बरसात के कारण स्कूल की दीवार क्षतिग्रस्त होने की जानकारी दी तथा इसे ठीक करवाने की मांग की। इस पर आपदा प्रबंधन मंत्री ने जिला कलेक्टर को दूरभाष पर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने आमजन की समस्याएं भी सुनी तथा संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।

मंत्री मेघवाल ने कहा कि राज्य के बजट में मुख्यमंत्री ने सभी वर्गों के लोगों का ध्यान रखा। इनमें गांवों पर विशेष फोकस रहा। बजट से जुड़ी इन घोषणाओं का क्रियान्वयन होने से ग्रामीणों को लाभ हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता शत प्रतिशत घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन है। इस दौरान सरपंच राम सिंह, खालक खान, मामराज सारण, नंदराम जाखड़, मोडाराम, किशन पीलोथिया, पूर्णाराम थालोड़, महावीर बेनीवाल, त्रिलोक भींचर, बसाय खान, मुरली मोदी, युनुस खान, हसन मौलवी, नाजू खान, ओमप्रकाश, ईश्वरराम, बाबूलाल, मुकेश बजाज, शिव सेवक, मांगीलाल, मदन दास साध, हबीब खान तथा अमीन खान सहित सैंकड़ों लोगों ने आपदा प्रबंधन मंत्री से मुलाकात की।