





जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मौसम के मिजाज में बदलाव का दौर जारी है। बीते चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और ओले गिरने के समाचार प्राप्त हुए हैं। इस बीच, मौसम विभाग ने आज जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, कोटा व भरतपुर संभाग में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के आसार है।
मौसम विभाग ने कुछ जगह आंधी चलने व आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई है। मौसम में इस बदलाव से दो से तीन तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज हो सकती है। बहरहाल, बीते चौबीस घंटे में भिवाड़ी शहर में तेज बारिश के साथ करीब 20 मिनट तक ओले गिरे। राजस्थान के हरियाणा सीमा से सटते गांवों में भी ओले गिरे हैं। धौलपुर के मनियां में ओले गिरने से फसल को नुकसान पहुंचा है।
प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान
कोटा : 41.5
पाली : 40.8
बारां : 40.0
बाडमेर : 39.0
अजमेर : 37.3
जोधपुर : 38.2
जयपुर : 37.9
सीकर : 38.0
जैसलमेर : 37.4
श्रीगंगानगर : 35.0





