Friday, April 19, 2024
Hometrendingइस विभाग में 15 हजार 440 प्रकरण लंबित, कलक्‍टर ने कहा- अब प्रतिदिन 200....

इस विभाग में 15 हजार 440 प्रकरण लंबित, कलक्‍टर ने कहा- अब प्रतिदिन 200….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com कलक्‍टर कुमारपाल गौतम ने कहा है कि श्रम विभाग में कार्यरत सभी निरीक्षक व अधिकारी प्रतिदिन कम से कम 200 आवेदन पत्रों का निस्तारण आवश्यक रूप से करें। गौतम ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक में यह निर्देश दिए।

कलक्‍टर ने कहा कि संयुक्त श्रम आयुक्त कार्यालय में निर्माण श्रमिक योजना के तहत विभिन्न प्रकार के आवेदन लंबित पड़े हैं। इनमें श्रमिकों के बच्‍चों के लिए शिक्षा व कौशल योजनाप्रसूति सहायता योजनाशुभ शक्ति योजना सहित सिलिकोसिस पीडि़त कार्यों के लिए सहायता राशि उपलब्ध करवाने के कुल 15 हजार 440 प्रकरण लंबित है। कलक्‍टर ने कहा कि इन सभी आवेदनों का निस्तारण जुलाई माह तक आवश्यक रूप से किया जाए।

नियमित रूप से करें जनसुनवाई

गौतम ने कहा कि पंचायत समिति स्तर पर नियमित जनसुनवाई होतथा वहां आने वाले लोगों की समस्याओं का निस्तारण सर्वोच्‍च प्राथमिकता से किया जाए। अधिकारी अपने कार्यालयों में आने वाले परिवादियों के साथ संवेदनशीलता व सभ्यतापूर्ण व्यवहार करें और उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए सकारात्मक प्रयास करें। विकास अधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेकर एक-एक काम करवाएं और नियमित रूप से कार्यों की समीक्षा करें। जिला कलक्टर ने स्वच्छ भारत मिशन की योजना की समीक्षा की और कहा कि व्यक्तिग शौचालय निर्माण के तहत जिन कार्यों के  भुगतान बकाया है वहां भुगतान शीघ्र किया जाए।

जिला कलक्टर ने सभी विकास अधिकारियों को एक सप्ताह में जिले में समस्त मॉडल टॉयलट के कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि कार्य पूर्ण नहीं हुए तो सम्बंधित को नोटिस देते हुए कार्यवाही की जाएगी। साथ ही रेट्रोफिटिंग टॉयलट निर्माण के लिए आईईसी गतिविधियां भी चलाई जाए।

गौतम ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद को विकास अधिकारियों की कार्य के आधार पर रैंकिंग जारी करने के निर्देश दिए। उनहोंने कहा कि सभी बीडीओ आगामी बैठक में अपनी पंचायत समिति में हो रहे विभिन्न विकास कार्यों का प्रजेन्टेशन दें। बैठक में जिले के सभी विकास अधिकारी व सम्बंधित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

बीकानेर में इस योजना के तहत दो लाख लोगों को दिया जाएगा रोजगार….

उदयपुर-झालावाड़ के रास्‍ते से इस दिन राजस्‍थान में प्रवेश करेगा मानसून

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular