Thursday, March 28, 2024
Hometrendingएग्जिट पोल : एनडीए को मिलेगा बहुमत, देश में हुए ये प्रमुख...

एग्जिट पोल : एनडीए को मिलेगा बहुमत, देश में हुए ये प्रमुख सर्वे….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

नई दिल्ली abhayindia.com लोकसभा चुनाव 2019 के आखिरी चरण का मतदान खत्म होने के साथ ही एग्जिट पोल के नतीजे भी सामने आ गए हैं। नतीजों को लेकर सबके अपने-अपने अनुमान हैं। देश में हुए कुल 6 प्रमुख सर्वे के मुताबिक एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलने जा रहा है। यदि इन सर्वे के आंकड़े सटीक बैठे तो एक बार फिर केंद्र में मोदी सरकार बनने जा रही है।

सभी सर्वे के औसत के अनुसार, भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए को 316, यूपीए को 111 और अन्य को 115 सीटें मिलने जा रही है। वहीं सभी सर्वे में कांग्रेस नीत यूपीए को 2014 के मुकाबले बढ़त तो दिखाई गई है, लेकिन वो एनडीए से काफी पीछे है। एग्जिट पोल के नतीजों के अनुसार, तीसरे मोर्चे की संभावना ना के बराबर है, क्योंकि यूपीए और अन्य को पूरी तरह मिला लिया जाए (226) तब भी वो बहुमत के आंकड़े से काफी दूर हैं।

ABP-नीलसन के सर्वे में NDA-267, UPA-127 और अन्य को 148 सीटें मिली है।

टाइम्स नाउ के सर्वे में NDA-306, UPA-132 और अन्य को 104 सीटों का अनुमान है।

रिपब्लिक और सी वोटर ने एनडीए को 287, यूपीए को 128 और अन्य को 127 सीटें दी हैं।

इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया ने एनडीए को 339, यूपीए को 108 और अन्‍य को 69

पीएम मोदी के ध्यान के बाद आकर्षण का केंद्र बनी केदारनाथ की यह गुफा, ये है गुफा की कहानी….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular