Tuesday, April 30, 2024
Hometrendingपश्चिमी विक्षोभ लगाएगा गर्मी पर ब्रेक, बीकानेर संभाग और शेखावाटी में गिरेंगे...

पश्चिमी विक्षोभ लगाएगा गर्मी पर ब्रेक, बीकानेर संभाग और शेखावाटी में गिरेंगे राहत के छींटे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में अचानक बढ़ी गर्मी पर आने वाले दिनों में नया पश्चिमी विक्षोभ ब्रेक लगा सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, बीकानेर संभाग और शेखावाटी के इलाकों में बादल छाने के साथ बारिश हो सकती है।

विभाग के अनुसार, एक कम प्रभाव का नया पश्चिमी विक्षोभ 28 फरवरी की शाम से राजस्थान के उत्तरपश्चिम क्षे में सक्रिय होगा। इसका असर बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं और सीकर जिलों के आसपास देखने को मिलेगा। यहां एक मार्च को कई जगह बादल छाने, बादलों की गर्जना के साथ कहींकहीं हल्‍की बूंदाबांदी और बारिश होने की संभावना है। विक्षोभ का असर एक मार्च तक ही रहने के आसार है। इस दौरान प्रदेश के अन्‍य इलाकों में मौसम के मिजाज में कोई बदलाव नहीं होगा। हालांकि, चार और पांच मार्च को उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा के अलावा सिरोही, कोटा, बारां और झालावाड़ जिलों में मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिलेगा। इस दौरान यहां हल्की धूलभरी हवाएं चलने के साथ आसमान में बादल छाने और कहींकहीं हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है।

बहरहाल, प्रदेश के कई शहरों में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 4 या 5 डिग्री सेल्सियस ऊपर चल रहा है। इसका सबसे ज्यादा खामियाजा किसानों को उठाना पड़ रहा है। पारा बढ़ने से पैदावार प्रभावित होने की आशंका है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular