Thursday, May 16, 2024
Hometrendingबीकानेर में नकबजनी की वारदात का 24 घंटे में पर्दाफाश, आरोपी अरेस्‍ट,...

बीकानेर में नकबजनी की वारदात का 24 घंटे में पर्दाफाश, आरोपी अरेस्‍ट, आभूषण भी बरामद

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में पुलिस थाना कोटगेट ने नकबजनी की घटना का किया 24 घंटे में ही पर्दाफाश करते हुए एक शातिर नकबजन को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही 5 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण भी बरामद कर लिए है।

घटनाक्रम के अनुसार, परिवादी शिव गहलोत पुत्र पृथ्वी सिंह गहलोत निवासी पंचमुखा हनुमान जी मन्दिर के ने 28 अप्रैल को रिपोर्ट दी कि रात्रि में लगभग तीन-चार बजे के मध्य एक संदूक कमरे में पलंग के नीचे रखी हुई चोरी हो गई जिसमें रखडी, कान के लौंग एवं अंगूठी सोने के बने हुए थे एवं एक चांदी की पायल व चांदी के कडे थे जो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिए। इस पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच जिल्ले सिंह सहायक उप निरीक्षक के सुपुर्द कर दी।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी तेजस्वनी गौतम, एएसपी सिटी दीपक शर्मा के निर्देशन व सीओ सिटी श्रवणदास संत आरपीएस के सुपरविजन में थाना क्षेत्र में हुई नकबजनी की घटना को ट्रेसआउट करने के लिए मन थानाधिकारी मनोज कुमार शर्मा पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित कर घटनास्थल के आस-पास का रुटचार्ट तैयार कर सीसीटीवी कैमरों को चिन्हित कर सभी सीसीटीवी कैमरों को चैक किया तो एक संदिग्ध साईकिल पर संदूक लेकर जाता हुआ दिखाई दिया जिसे ट्रेक कर आस-पास पूछताछ की तो संदिग्ध शख्स की पहचान मनोज कुमार उर्फ सरोज कुमार पुत्र बसंत पासवान उम्र 28 साल निवासी फोरबिसगंज वार्ड नम्बर 01 सुभाष चौक काली मेडा रोड जिला अरेरीया बिहार हाल शिव गौरख स्कूल गोपेश्वर बस्ती बीकानेर के रुप में होने पर संदिग्ध मनोज कुमार उर्फ सरोज कुमार को दस्तयाब कर थाना टीम द्वारा पूछताछ की तो शख्स ने पंचमुखा हनुमान मंदिर स्थित शिव गहलोत के घर से नकबजनी की वारदात करना स्वीकार किया तथा शिव वैली स्थित मंदिर के पास एक पेड़ के नीचे संदूक में से सोने चांदी के आभूषण निकालकर वहीं, फैंक कर चला जाना स्वीकार किया। इस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 5 लाख रुपये के सोने चांदी के आभूषण बरामद कर लिए।

कार्यवाही करने वाली टीम

मनोज कुमार शर्मा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी कोटगेट बीकानेर ।

गौरव बोहरा उप निरीक्षक कोटगेट बीकानेर।

जिल्ले सिंह सउनि थाना कोटगेट बीकानेर ।

प्रवीण हैडकानि 138 कोटगेट बीकानेर ।

सुनील कुमार हैडकानि 182 थाना कोटगेट बीकानेर।

मनोज कुमार हैडकानि 155 कोटगेट बीकानेर ।

नरेश कुमार कानि 1290 थाना कोटगेट बीकानेर।

बबलु कानि 1357 थाना कोटगेट बीकानेर ।

कृष्णा मकानि 1284 थाना कोटगेट बीकानेर ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular