Monday, April 29, 2024
Hometrendingवर्चुअल दीक्षांत समारोह: 'लोकल' के लिए 'वोकल' बनना आज की आवश्यकता-राज्यपाल कलराज...

वर्चुअल दीक्षांत समारोह: ‘लोकल’ के लिए ‘वोकल’ बनना आज की आवश्यकता-राज्यपाल कलराज मिश्र

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरAbhayindia.com स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय का 17वां एवं प्रदेश का पहला वर्चुअल दीक्षांत समारोह शुक्रवार को राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।

समारोह के दौरान राज्यपाल मिश्र ने 906 विद्यार्थियों को उपाधियां, छह विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक एवं दो विद्यार्थियों को चौधरी चरण सिंह स्मृति प्रतिभा पुरस्कार प्रदान किए। राज्यपाल ने विश्वविद्यालय में बनने वाले संविधान पार्क का ई-शिलान्यास एवं दो पुस्तकों के ई-संस्करण का विमोचन किया। मिश्र ने संविधान की उद्देशिका एवं मूल कत्र्तव्यों का वाचन किया, इन्हें जीवन में अंगीकार करने का आह्वान भी किया।

राज्यपाल ने कहा कि ‘लोकल’ के लिए ‘वोकल’ बनना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है, तभी देश आत्मनिर्भर और समन्वित रूप से विकसित बन सकेगा। उन्होंने कहा कि हमारे देश की 58 प्रतिशत आबादी प्रत्यक्ष रूप से कृषि पर निर्भर है। यह देश के विकास का महत्वपूर्णअंग है। इस कारण कृषि से जुड़े नीति निर्धारकों, वैज्ञानिकों, अध्यापकों और विद्यार्थियों की जिम्मेदारी है कि वे कृषि को नए आयामों तक पहुंचाने और कृषक वर्ग को आय सुरक्षा प्रदान करने में अपनी भागीदारी निभाएं।

कृषि विश्वविद्यालय इस दिशा में काम करके किसानों की बीज खरीदने से लेकर विपणन तक की सहायता कर सकते हैं। राज्यपाल ने कहा कि कोविड-19 महामारी ने जीवन के परिदृश्य को बदल कर रख दिया है।

आज लगभग संपूर्ण विश्व इस परेशानी से जूझ रहा है, लेकिन यह सुखद है कि सभी पूर्ण सतर्कता के साथ इस महामारी को हराने में जुटे हंै। इसी कारण आज उद्यमों के नए रूप सामने आए हैं। डिजिटल तरीकों से पढाई हो रही है। सभी उम्र के लोगों ने इसका प्रयोग सीख कर काम करना शुरू कर दिया है।

इनको मिली उपाधियां…

कुलपति प्रो. आरपी सिंह ने विश्वविद्यालय का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह के दौरान शैक्षणिक सत्र 2018-19 में स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 783 विद्यार्थियों तथा स्नातकोत्तर के 110 विद्यार्थी और विद्या वाचस्पति के 13 विद्यार्थी, जिनका परीक्षा परिणाम 1 जुलाई 2018 से 31 दिसम्बर 2019 के मध्य घोषित हुआ, उन्हें उपाधियां प्रदान की गई। समारोह में 5 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक, एक को कुलाधिपति स्वर्ण पदक तथा दो विद्यार्थियों को चैधरी चरण सिंह स्मृति प्रतिभा पुरस्कार से नवाजा गया।

इस दौरान राज्यपाल   मिश्र ने कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान की कुमारी कविता देवी एवं करन भंडारी, गृह विज्ञान महाविद्यालय की कृति जैन, कृषि महाविद्यालय के प्रवीण कुमार एवं रूकू चावला को स्वर्ण प्रदान प्रदान किया। कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान के करन भंडारी को कुलाधिपति स्वर्ण पदक दिया गया। वहीं रूकू चावला को चैधरी चरण सिंह स्मृति प्रतिभा प्रथम एवं ज्योत्सना राठौड़ को द्वितीय पुरस्कार से विभूषित किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular