Monday, April 29, 2024
Hometrendingयू.आई.टी. कर्मचारी संघ की कार्यकारिणी का विस्‍तार, आचार्य ने कहा- कुठाराघात बर्दाश्‍त...

यू.आई.टी. कर्मचारी संघ की कार्यकारिणी का विस्‍तार, आचार्य ने कहा- कुठाराघात बर्दाश्‍त नहीं करेंगे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com यू.आई.टी. कर्मचारी संघ के अध्‍यक्ष अश्विनी कुमार आचार्य ने आज संघ की कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। आचार्य ने बताया कि कार्यकारिणी में वरिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष के रूप में नथमल व्‍यास एवं सुनील गुर्जर, सचिव जितेन्‍द्र सिंह सेंगर, उपसचिव जयगोपाल पुरोहित, संयुक्त सचिव संजय पंवार एवं आलोक सिंह, कोषाध्यक्ष मनीष खत्री, उपाध्यक्ष दिलीप सिंह भाटी एवं भीयाराम चांवरिया, सहायक सचिव शकील अहमद को मनोनीत किया गया है।

अध्‍यक्ष आचार्य ने बताया कि इसी तरह संघ के परामर्शी समिति में संयोजक के तौर पर अहसान अली, सहायक अभियंता, श्रवण चौधरी कनिष्ठ अभियंता एवं राजेन्द्र सहारण, मो. शाहिद, रतन कुमार लील, याकूब अली, अनिल आचार्य का मनोनयन किया गया है।

कर्मचारी हितों की करेंगे रक्षा : आचार्य

Ashwini Kumar Acharya
Ashwini Kumar Acharya

अध्‍यक्ष आचार्य ने प्रेस बयान में बताया कि कार्यकारिणी के गठन के साथ ही संघ के कार्मिक हितों की रक्षार्थ एवं जनता के प्रति कर्तव्यों के सुचारू निर्वहन के संकल्प एवं विचार विमर्श के के लिए एक साधारण बैठक आगामी 3 जनवरी को रखी गई है। इसके बाद कार्यकारिणी के विस्तार पर भी विचार किया जाएगा।

आचार्य ने बताया कि कार्मिकों को गत नवम्बर में दीपावली पर राज्य सरकार द्वारा घोषित बोनस न्यास प्रशासन द्वारा आदर्श आचार संहिता की आड लेते हुए नहीं दिया जो कि उनके हकों पर कुठाराघात कहा जायेगा जबकि यू.आई.टी के अधिकारियों एवं कार्मिकों ने शानदार टीम भावना से बिना समय की परवाह किये शहर की जनता के हक में राज्य सरकार के समस्त जनहित के कार्यों की पूर्ति में स्वयं को समर्पित किया एवं राज्य सरकार की साथ नगर विकास न्यास बीकानेर को भी एक बड़ा राजस्व एकत्रण में अपना सहयोग सक्रिय रूप से दिया। इसके बावजूद यू.आई.टी के अधिकारियों एवं कार्मिकों को उनके नियमानुसार हकों से वंचित रखा गया। ऐसे कृत्य कतई बर्दाश्‍त नहीं किये जायेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular