Monday, April 29, 2024
Hometrendingतबादलों में देरी से उकता गए शिक्षक, 7 से करेंगे आंदोलन का...

तबादलों में देरी से उकता गए शिक्षक, 7 से करेंगे आंदोलन का आगाज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में तृतीय श्रेणी शिक्षक तबादलों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन, तबादलों में हो रही देरी से अब शिक्षक उकता गए हैं। राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ आगामी 7 सितंबर से आंदोलन का आगाज करेगा।

संघ के प्रदेश प्रवक्ता नारायण सिंह ने बताया कि राजस्थान सरकार पिछले 3 वर्षों से स्थानांतरण नीति के बहाने शिक्षकों के स्थानांतरण नहीं कर रही, ऐसे में शिक्षकों में आक्रोश बना हुआ है। सरकार लगातार तृतीय श्रेणी शिक्षकों के साथ दोहरा व्यवहार कर रही है। ना तो तबादले हो रहे हैं और ना ही किसी प्रकार की नीति घोषित कर पा रही है। पीएसपी क्षेत्र एवं प्रतिबंधित जिलों के शिक्षकों के स्थानांतरण को 15 से 20 वर्ष हो गए हैं, इसी प्रकार अन्य जिलों के शिक्षक जो भी अपना स्थानांतरण करवाना चाहते हैं उनके तबादले भी नहीं हो पा रहे।

प्रवक्‍ता सिंह ने बताया कि ऐसे में संघ ने फैसला लिया है कि सात सितंबर को प्रदेश के प्रत्येक ब्लॉक पर, 14 सितंबर को राजस्थान के हर जिले पर और 29 सितंबर को राजधानी जयपुर में धरना देकर आंदोलन किया जाएगा। इसके बाद भी यदि सरकर ने स्थानांतरण शुरू नहीं करती तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। नारायण सिंह ने कहा कि शिक्षा विभाग फस्र्ट और सैकेंड ग्रेड के शिक्षकों के तबादले लगातार कर रही है लेकिन ग्रेड थर्ड के नहीं जो बर्दाश्त के योग्य नहीं है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular