Monday, April 29, 2024
Hometrendingसालासर धाम में जुटेंगे हजारों शिक्षाकर्मी, सम्मेलन में शामिल होंगे प्रदेश के...

सालासर धाम में जुटेंगे हजारों शिक्षाकर्मी, सम्मेलन में शामिल होंगे प्रदेश के चार मंत्री

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। राजस्थान समायोजित शिक्षाकर्मी संघ का प्रांतीय सम्मेलन एवं अभिनंदन समारोह रविवार (6 जनवरी) को सुबह 11 बजे सालासर धाम स्थित चमेलीदेवी अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित होगा। सम्मेलन के मुख्य संरक्षक सरदार सिंह बुगालिया ने बताया कि सम्मेलन के मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल होंगे तथा अध्यक्षता ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला करेंगे। समारोह के अति विशिष्ट अतिथि प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा तथा उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी होंगे।

सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि फतेहपुर विधायक हासम अली खां, पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, सुजानगढ़ पंचायत समिति प्रधान गणेश ढाका, लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति प्रधान उर्मिला देवी निठारवाल होंगे। सम्मेलन में विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में चूरू जिला कांग्रेस अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, श्रीहनुमान विकास समिति सालासार धाम के जीतमल शर्मा, सीएलसी सीकर के निदेशक श्रवण चौधरी शामिल होंगे।

बुगालिया के नेतृत्व में आयोजन मंडल गठित

उक्त सम्मेलन के लिए आयोजन मंडल का गठन किया गया है। इसमें सरदार सिंह बुगालिया मुख्य संरक्षक, शिवशंकर नागदा संरक्षक, हनुमंत सिंह राठौड़ संयोजक, ऋषिराज सिंह राठौड़ उप संयोजक, यथार्थ खींची उप संयोजक, सत्यप्रकाश बाना सह संयोजक, राजवीर सिंह शेखावत सह संयोजक, फतेहकरण चारण सह संयोजक, अजय पंवार सचिव, सीमा मिश्रा उप सचिव तथा हरदेव सिंह बुडानिया उपसचिव बनाए गए हैं।

आपको बता दें कि राजस्थान समायोजित शिक्षाकर्मी वेलफेयर सोसायटी के प्रदेशाध्यक्ष सरदार सिंह बुगालिया के नेतृत्व में प्रदेश के हजारों शिक्षाकर्मी पिछले कई वर्षों से राज्य सरकार से पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की मांग कर रहे हैं। इस मामले में न्यायालय ने भी उक्त कर्मचारियों के पक्ष में फैसला कर चुका है, कर्मचारी अब इसे लागू कराने के लिए सरकार से मांग कर रहे हैं।

तैयारियों में जुटे कर्मचारी

सम्मेलन में भाग लेने के लिए सभी जिलों में तैयारियां शुरू हो गई है। कर्मचारी नेता एवं संगठन की बीकानेर जिला इकाई के अध्यक्ष सत्यप्रकाश बाना ने बताया कि सम्मेलन में भाग लेने के लिए बीकानेर से बड़ी संख्या में कर्मचारी सालासर जाएंगे। इनके लिए छह जनवरी को सुबह सात बजे रतनबिहारी पार्क से बसों की व्यवस्था की गई है। इधर, जोधपुर में भी सम्मेलन की तैयारियों को लेकर संघ के संभाग प्रभारी जसवंत सिंह उदावत की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कर्मचारी नेता गोपाल छंगाणी, करण सिंह राव, मनोहर सिंह पातावत, विमला सिंघवी आदि ने संबोधित किया। संघ की जिलाध्यक्ष निशि राठौड़ ने बताया कि सम्मेलन में शामिल होने के लिए पांच जनवरी को शाम चार बजे कर्मचारियों का दल सालासर धाम के लिए रवाना होगा।

‘अभय इंडिया’ ने चेताया था, विद्युत निगम की ऑनलाइन परीक्षा में सामने आ गया गड़बड़झाला

कैबिनेट मंत्री डॉ. कल्ला ने अफसरों की पहली बैठक में लगाई निर्देशों की ऐसी झड़ी…

इस मंत्री ने कहा- मैं बीकानेर संभाग की हर मांग पुरजोर ढंग से उठाऊंगा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular