बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में चोरी की वारदातें थम नहीं रही। इस बीच, दो और वारदातें सामने आ गई है। सदर थाना क्षेत्र में चोरों ने क्लीनिक को और जेएनवीसी क्षेत्र में गोदाम को निशाना बनाया है। सदर थाना क्षेत्र की एक्स–रे गली सार्दुल कॉलोनी में स्थित क्लीनिक से 3.60 लाख रुपए नगदी और लगभग तीन लाख रुपए की दवा Bennok-n, Tab-bennok-nis tab और Maxgalin-nt चोरी हो गए है। क्लीनिक के संचालक डॉ. अनंत कुमार राठी मनोचिकित्सक निवासी गंगाशहर ने चोरी का आरोप भीनासर निवासी पंकज मारू पर लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। मामले की जांच एएसआई तनेराव सिंह को सौंपी गई है।
इधर, जेएनवीसी थाना क्षेत्र के जयपुर रोड स्थित गोदाम गुरु क्रपा ट्रेडिंग कंपनी में चोरी का मामला सामने आया है। गोदाम मालिक मूलाराम जाट निवासी करमीसर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि तीन फरवरी को गोदाम बंद करके घर चला गया। चार फरवरी को सुबह देखा तो गोदाम के ताले टूटे हुए थे तथा लोहे का सामान अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई राधेश्याम को सौंपी गई है।