Monday, April 29, 2024
Hometrendingबीकानेर के ये इलाके हैं बिजली चोरी के गढ़, बिजली रोकने में...

बीकानेर के ये इलाके हैं बिजली चोरी के गढ़, बिजली रोकने में छूट रहे पसीने

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com शहरी क्षेत्र में बिजली चोरों के हौसले बुलंद है। बीकानेर शहरभर में इन दिनों बिजली चोरी बढ़ती जा रही है। बिजली चोरों पर नकेल कसने के लिए बीकेेईएसएल भरसक प्रयास कर रहा है, इसके बाद भी लोग बिजली चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। कहीं पर मुख्य लाइनों में आंकडा डालकर चोरी की जा रही है, तो कहीं पर मीटर में छेडख़ानी कर चोरी की बिजली का उपयोग किया जा रहा है। भीषण गर्मी के दौर में मोटी राशि के बिजली के बिल भरने वाले उपभोक्ताओं को पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है, दूसरी ओर चोरी करने वाले बिजली उपभोग मुफ्त में ही कर रहे हैं।

यहां हो रही बिजली चोरी

बीकेईएसएल के सीओओ शांतनू भट्टाचार्य ने अभय इंडिया को बताया कि सतर्कता दलों ने सोनारों की बगीची, राजीव नगर, नायकों का मौहल्ला, रानीसर बास, करमीसर नत्थूसर गेट, भुट्टो का बास, भगवानपुरा बस्ती, चौधरी कॉलोनी, गुर्जरों का मौहल्ला,चौखूंटी क्षेत्र, बिस्सों का चौक, हरिजन बस्सी, पठानों का मौहल्ला, मेहरो का बास, सर्वोदय बस्ती, गुर्जरों का मौहल्ला,  नत्थुसर बास,  रिड़मलसर पुरोहितान,  उदयरामसर,  छोटा रानीसर बास, ओडों का बास,  मुक्ता प्रसाद नगर व सागर गाव में अचानक दिबश देकर चोरी के मामले पकड़े गए थे। इनमें अधिकांश मामले बिजली के तारों पर आंकडी डालने, मीटर से छेड़छाड़ व सर्विस केबिल में कट लगाकर बिजली चोरी करने के हैं।

करते है कार्रवाई

बिजली चोरी रोकने के लिए पिछले महीने शुरू हुए बीकेईएसएल के सतर्कता अभियान के तहत करीब सवा सौ मामले पकडे गए है। बीकेईएसएल के सीओओ शान्तनू भट्टाचार्य ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान शहर में कई इलाकों में लगातार बिजली चोरी के मामले सामने आने पर कम्पनी ने बिजली चोरी के खिलाफ अभियान शुरू किया था। इन मामलों में करीब २० लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया है।

अल सुबह शुरू किया अभियान

बीकेईएसएल ने बिजली चोरी रोकने के लिए अब सुबह तड़के सतर्कता अभियान शुरू किया है। कम्पनी को पिछले कुछ दिनों से शाम से सुबह तक बिजली चोरी होने की बड़ी संख्या में शिकायतें मिल रही है। लोग खुले तारों पर कपड़े डालकर व अन्य तरीकों से बिजली चोरी करते हैं और सुबह तारों को हटा लेते है। इन हालातों को देखते हुए बिजली चोरी रोकने के लिए अब सुबह तड़के सतर्कता अभियान शुरू किया गया है।

24 स्थानों पर 89 मामले

कंपनी सीओओ शांतनू भट्टाचार्य ने बताया कि सतर्कता दस्ते ने पिछले दो सप्ताह में अभियान चलाकर 24 स्थानों पर 89 चोरी के मामले दर्ज कर करीब 19 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया हैं। सतर्कता दस्ते ने तिलक नगर, बांदरा बास रिडमलसर, बेनीसर बारी, चौधरी कॉलोनी, हमालों की बारी, सुनारों की बगीची, करमीसर,विनोबा बस्ती,किसमीदेसर, सादुल कॉलोनी, सोनगिरी, भुट्टों का बास, मेहरों का बास, गांधी नगर, नाहाटों का चौक, चोतीना कुआं क्षेत्र, इन्द्रा कॉलोनी, उदासर,उदयरामसर, बीकासर सुजानदेसर, नत्थूसर गेट व मालियों का मोहल्ला में कार्रवाई की गई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular