Monday, April 29, 2024
Hometrendingनगर निगम सीमा बढ़ाने का मुद्दा राजधानी पहुंचा

नगर निगम सीमा बढ़ाने का मुद्दा राजधानी पहुंचा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर/बीकानेर abhayindia.com बीकानेर नगर निगम की सीमा बढ़ाते हुए जयपुर रोड पर बसी हल्दीराम प्याऊ से लेकर बाईपास के दोनों तरफ की कॉलोनियों को निगम सीमा में शामिल करने की मांग का मुद्दा अब राजधानी जयपुर पहुंच गया है। इसे लेकर बुधवार को जनसंघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने जयपुर में स्वायत शासन विभाग के निदेशक उज्जवल राठौड़, निदेशक विधि अशोक कुमार सिंह और उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी से मुलाकात की।

समिति के प्रवक्ता देवेन्द्र सिंह मेड़तिया ने बताया कि नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह शेखावत और नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष मोहन पूनिया के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने डीएलबी डायरेक्टर को जयपुर रोड पर बसी कॉलोनियों की पीड़ा से अवगत कराते हुए नगर निगम सीमा को विस्तार देने की मांग की।

प्रतिनिधिमंडल ने अधिकारियों को बताया कि निगम सीमा में न होने के कारण स्थानीय निवासियों को छोटे-बड़े कागजातों के लिए बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही इन कॉलोनियों में लंबे समय से मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव है। स्थानीय निकाय संस्थाओं के परिसीमन की प्रक्रिया के दौरान इन कॉलोनियों को निगम सीमा में शामिल करने के लिए अधिकारियों के समक्ष मांग रखी।

प्रतिनिधिमंडल में कर्नल अशोक सिंह चौहान, देवीसिंह शेखावत, देवेन्द्र मेड़तिया, एडवोकेट जसूनाथ सिद्ध, रमेश यादव, ओमप्रकाश गोठवाल और श्याम सिंह राघव शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular