Monday, April 29, 2024
Homeबीकानेरदो मंत्रियों की मौजूदगी में हुआ पहली नंदी गौशाला का शिलान्यास

दो मंत्रियों की मौजूदगी में हुआ पहली नंदी गौशाला का शिलान्यास

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास, गंगा पुनरोद्घार तथा संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल तथा सहकारिता एवं गोपालन मंत्री अजय सिंह किलक ने शुक्रवार को सरह नथाणिया में नंदी गौशाला का शिलान्यास किया। इस अवसर पर बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र विधायक डॉ. गोपाल कृष्ण जोशी, जिला कलक्टर डॉ. एन. के. गुप्ता, महापौर नारायण चौपड़ा, नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका, डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, सहीराम दुसाद, नगर निगम आयुक्त प्रदीप गावंडे, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. अशोक विज सहित पार्षद, अधिकारी एवं आमजन मौजूद थे।

इस अवसर पर सहकारिता मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बजट भाषण में नंदी गौवंश के लिए प्रत्येक जिले मे नंदी गौशाला खोले जाने की घोषणा की है। इस घोषणा की अनुपालना में बीकानेर नगरीय क्षेत्र में पहली नंदी गौशाला का शिलान्यास हुआ है। यह गौशाला 144 बीघा क्षेत्र में बनेगी। बीकानेर में पहला गौ अभ्यारण्य भी स्थापित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पहली बार गौपालन विभाग स्थापित किया है। सरकार द्वारा गौशालाओं को अब तक 645 करोड़ रुपये का अनुदान दिया जा चुका है। इसमें 329 करोड़ रुपये से ज्यादा अनुदान राजकीय मद से दिया गया है। सरकार द्वारा 572 करोड़ का अनुदान और दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद राज्य में पहली बार इतना अनुदान दिया गया है। इससे पहले अतिथियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया तथा नंदी गौशाला का शिलान्यास किया। उन्होंने शिलापट्टिका का अनावरण भी किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular