Thursday, March 28, 2024
Hometrendingसहकारी समितियों को भारी पड़ा खाद्यान्न आपूर्ति नहीं करना, शिक्षा विभाग ने...

सहकारी समितियों को भारी पड़ा खाद्यान्न आपूर्ति नहीं करना, शिक्षा विभाग ने थमाए नोटिस

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com राजकीय विद्यालयों में पढऩे वाले कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के अभिभावकों को निर्धारित समय पर खाद्यान्न वितरण नहीं करने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने तीन सहकारी समितियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। इसमें गौरव सेल्स एजेंसी बरुधन (बीकानेर, कोलायत), महाजन ट्रेडिंग कंपनी बरुधन (लूणकनसर, श्रीडूंगरगढ़, खाजूवाला) एवं इंद्राज जाट कालासर (नोखा,पांचू) शामिल है।

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजकुमार शर्मा के अनुसार 23 जून तक सभी विद्यालयों में खाद्यान्न की आपूर्ति करने के लिए समितियों को निर्देश दिया गया था, लेकिन पर्याप्त संसाधन उपलब्ध नहीं कराने के कारण निर्धारित समयावधि में वितरण भी नहीं हो सका। इसके चलते समितियों को नोटिस जारी किए गए है। साथ ही समितियों के संचालकों को व्यक्तिगत रूप से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया है।

मिड डे मील योजना के तहत शिक्षा विभाग ने लॉकडाउन व ग्रीष्मावकाश की अवधि का खाद्यान्न विद्यार्थियों के माता-पिता व अभिभावकों को वितरण करने के निर्देश दिए थे। खाद्यान्न का वितरण 23 जून तक किया जाना था, लेकिन समय पर खाद्यान्न की आपूर्ति नहीं हो सकी।

पाठकों के विश्‍वास के बूते “अभय इंडिया” का 9वें साल में हुआ प्रवेश

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular