








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में सियासी घमासान के बीच बयानों के बाण थम नहीं रहे। आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनकी ही सरकार में मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा के बड़े बयान सामने आए हैं। पिछले महीने विधायक दल की बैठक के बहिष्कार के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गांधी परिवार से रिश्तों को लेकर उठ रहे सवालों पर सीएम गहलोत ने कहा कि मेरे और गांधी परिवार के रिश्ते तर्क से परे हैं। गांधी परिवार से वो रिश्ता पहले भी था है और रहेगा।
सीएम गहलोत ने कहा कि गांधी परिवार से मेरे रिश्ते 19 अक्टूबर के बाद भी वैसे ही रहेंगे जो 50 साल से रहे हैं। इसके आगे का जवाब खड़गेजी चुनाव जीतने के बाद ही आपको देंगे।
इधर, सीएम गहलोत के युवाओं को सब्र करने वाले बयान पर पलटवार करते हुए मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने कहा कि सचिन पायलट की उम्र में गहलोत मुख्यमंत्री बन गए थे। उनके जमाने में परसराम मदेरणा, नवलकिशोर शर्मा सहित 20 से 30 नेताओं को साइडलाइन करके एक लाइन के प्रस्ताव से सीएम बनाया गया था। गहलोत पहली बार सीएम बने तो काम भी अच्छा किया, क्योंकि नौजवान थे तो काम अच्छा किया।
मंत्री गुढ़ा ने कहा कि अनुभव को साइड नहीं कर सकते हैं, लेकिन यूथ को भी साइडलाइन नहीं कर सकते। आदि शंकराचार्य 33 साल की उम्र में नाम करके चले गए थे। विवेकानंद 36 साल में दुनिया से चले गए थे, सिकंदर 27 साल की उम्र में दुनिया जीतकर चला गया था। नौजवानों ने रिजल्ट दिए हैं। उन्होंने कहा कि पायलट का समय जल्दी आएगा। पायलट सीएम बनेंगे। अध्यक्ष के चुनाव के बाद पायलट का समय आएगा। जो नेता पहले कह रहे थे कि आलाकमान को नहीं मानेंगे, आज वे माफी मांग रहे हैं।
राजस्थान में मंगल से बदल रहा मौसम का मिजाज, हल्की बारिश के भी आसार…
सीएम गहलोत ने कसा तंज, कहा- बिना रगड़ाई पद मिल गए, वे देश में फितूर कर रहे हैं…
बीकानेर क्राइम : रंजिश को लेकर युवक पर गाड़ी चढाने का प्रयास, फायर किए, आठ व्यक्ति नामजद…
राजस्थान : लीडरशिप फेस और टिकट के लिए भाजपा करवा रही सर्वे, नेताओं में बढ़ी हलचल…
विधायक दिव्या मदेरणा का तंज- मुट्ठी भर बाजरे के लिए दिल्ली की बादशाहत खो दी…
राजस्थान में 17 को कांग्रेस का होगा जश्न, भाजपा मनाएगी ब्लैक डे….
राजस्थान : 25 दिग्गज नेता भाजपा में शामिल होने की कतार में, मेघवाल ने बताया- कैसे होगी एंट्री…





