Tuesday, April 30, 2024
Hometrendingतबादलों व भर्ती को लेकर शिक्षक 13 को करेंगे विरोध प्रदर्शन और...

तबादलों व भर्ती को लेकर शिक्षक 13 को करेंगे विरोध प्रदर्शन और विधानसभा का घेराव

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com तबादला चाहने वाले शिक्षकों (तृ.वे.श्रं.) के तुरंत तबादले करने एवं उपप्रधानाचार्य के 50 प्रतिशत पद सीधी विभागीय भर्ती से भरने की मांग को लेकर राज्य के शिक्षक 13 फरवरी को विधानसभा का घेराव कर रैली के माध्यम से 22 गोदाम रोड जयपुर में विरोध प्रदर्शन करेंगे। अध्यापक स्थानांतरण एवं उप प्रधानाचार्य सीधी भर्ती संघर्ष समिति के बैनर तले होने वाले इस विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने की राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) के जिला मंत्री शिव शंकर गोदारा ने अपील करते हुए 13 फरवरी के आंदोलन में अधिकाधिक संख्या में शामिल होने का शिक्षकों से आह्वान किया है।

जिला अध्यक्ष भंवर पोटलिया ने बताया कि बीकानेर जिले की सभी उप शाखाओं से जयपुर के लिए आज शाम को सैकड़ों की संख्या में शिक्षक निजी वाहनों एवं बसों से प्रस्थान करेंगे एवं कल विधानसभा घेराव में शामिल होंगे। प्रदेश मंत्री श्रवण पुरोहित ने सरकार पर आरोप लगाया है कि केवल अध्यापकों को स्थानांतरण से लगातार वंचित रखकर अध्यापकों के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार किया जा रहा है, अध्यापकों के साथ भेदभाव और अन्याय किया जा रहा है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। वरिष्ठ अध्यापकों, व्याख्याताओं सहित समस्त कार्मिकों को स्थानांतरण का अवसर देना और अध्यापकों के स्थानांतरण नहीं करना किसी भी दृष्टि से उचित नहीं है।

जिला अध्यक्ष भंवर पोटलिया ने राजनेताओं की सिफारिश से शिक्षकों के स्थानांतरण को सेवा नियमों का उल्लंघन बताते हुए कहा कि बिना नीति के स्थानांतरण से शिक्षकों को जहां भेदभाव, राजनीतिक प्रताड़ना और अन्याय का शिकार होना पड़ता है वहीं यह प्रक्रिया भ्रष्टाचार की स्रोत भी है। इसलिए सरकार को तुरंत स्थानांतरण नीति लागू करनी चाहिए।

संगठन के जिला प्रवक्ता भंवर सांगवा ने स्पष्ट किया कि माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक का पद समाप्त कर इसके स्थान पर समान वेतनमान का उप प्रधानाचार्य का पद सृजित किया गया है और प्रधानाध्यापक के पदों पर 50% पद सीधी विभागीय भर्ती से भरे जाने का प्रावधान था। इसलिए उपप्रधानाचार्य के पद भी 50% सीधी विभागीय भर्ती से भरे जाना न्यायसंगत होगा।

जिला संयोजक संघर्ष समिति देवीलाल बिश्नोई ने बताया कि 13 फरवरी के विरोध प्रदर्शन में संघर्ष समिति में शामिल अन्य संगठनों तथा तृतीय श्रेणी अध्यापक स्थानांतरण एवं उप प्रधानाचार्य सीधी भर्ती संघर्ष समिति के पदाधिकारी भी शामिल होंगे और मांगे माने जाने तक आंदोलन जारी रहेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular