Tuesday, April 16, 2024
Hometrendingपीएम मोदी ने किया दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेसवे का उद्घाटन, कहा- ये भारत की...

पीएम मोदी ने किया दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेसवे का उद्घाटन, कहा- ये भारत की भव्‍य तस्‍वीर…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने रविवार को दिल्‍लीमुंबई एक्‍सप्रेसवे के पहले फेज के तहत 246 किलोमीटर लंबे दिल्लीदौसालालसोट खंड का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने दौसा के धनावड़ गांव से 8 लेन वाला दिल्लीमुंबई एक्सप्रेसवे देश को सौंपा। उन्‍होंने अपने भाषण में कहा कि यह विकसित होते भारत की भव्य तस्वीर है। जब ऐसी आधुनिक सड़कें बनती हैं तो देश की प्रगति को गति मिलती है। दुनिया में ऐसे अनेक अध्ययन हैं, जो बताते हैं कि इन्फ्रास्ट्रक्चर में लगाई गई राशि जमीन पर कई गुना असर दिखाती है, कई गुना निवेश आकर्षित होता है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पिछले 9 साल से इस पर भारी भरकम खर्च कर रही है। इस साल के बजट में हमने 10 लाख करोड़ की व्यवस्था सिर्फ इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए की है। यह 2014 की तुलना में 5 गुना ज्यादा है। इससे राजस्थान को बहुत बड़ा लाभ होने वाला है। मोदी ने कहा कि आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के निर्माण का एक और पक्ष है। जब यह तैयार हो जाता है तो किसान, स्टूडेंट, व्यापारी सभी को अनेक सुविधाएं मिलती हैं। जैसे दिल्लीदौसालालसोट के बीच इस हाईवे से जयपुर से दिल्ली जाने का टाइम आधा हो जाएगा। ये प्रोजेक्ट राजस्थान समेत मप्र, महाराष्ट्र और गुजरात की तस्वीर बदल देंगे। ये एक्सप्रेसवे बंदरगाहों, लॉजिस्टिक पार्क को कई राज्यों से जोड़ेगा।

एक्सप्रेसवे के इस खंड के शुरू होने के बाद दिल्ली से जयपुर की यात्रा में 5 घंटे की जगह लगभग 3.5 घंटे लगेंगे। 12,150 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बना दिल्लीमुंबई एक्सप्रेसवे का यह पहला खंड पूरे क्षेत्र के आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा।

आपको बता दें कि 1,386 किलोमीटर की लंबाई वाला दिल्लीमुंबई एक्सप्रेसवे भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा। यह दिल्ली और मुंबई के बीच यात्रा की दूरी को 12 प्रतिशत घटाकर 1,424 किलोमीटर से 1,242 किलोमीटर कर देगा। इससे दोनों महानगरों के बीच यात्रा के समय में 50 प्रतिशत की कमी आएगी। दिल्ली से मुंबई जाने में वर्तमान में 24 घंटे का समय लगता है लेकिन इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद इसे पूरा करने में करीब 12 घंटे लगेंगे। यह एक्सप्रेसवे छह राज्यों दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से होकर गुजरेगा और कोटा, इंदौर, जयपुर, भोपाल, वडोदरा और सूरत जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ेगा।

यह एक्सप्रेसवे 93 पीएम गति शक्ति आर्थिक नोड्स, 13 बंदरगाहों, आठ प्रमुख हवाई अड्डों और आठ मल्टीमोडल लॉजस्टिक्सि पार्क (एमएमएलपी) के साथसाथ जेवर हवाई अड्डे, नवी मुंबई हवाई अड्डे और जेएनपीटी बंदरगाह जैसे नए आने वाले ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों को भी सेवा प्रदान करेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular