Friday, May 17, 2024
Hometrendingबीकानेर में हिमोफिलिक बच्चों को निशुल्क फैक्टर दवा का वितरण

बीकानेर में हिमोफिलिक बच्चों को निशुल्क फैक्टर दवा का वितरण

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com हिमोफिलिया सोसायटी बीकानेर की ओर से डॉ. श्याम अग्रवाल अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर में 10 हिमोफिलिक बच्चों को निशुल्क फैक्टर दवा का वितरण किया गया। अध्यक्ष रवि व्यास ने बताया कि इस कार्यक्रम मे डॉ. श्याम अग्रवाल, संस्थापक देवीलाल पारीक, सचिव संतोष कुमार, यूथ अध्यक्ष विजय कुमार, प्रेम कुमार, त्रिलोक कुमार व हिमोफिलिक बच्चे उपस्थित थे। इस अवसर पर बीकानेर, गंगानगर, चूरू वाले बच्चों को हज़ारों यूनिट फैक्टर 8 9 वितरण किए गए।

सचिव सन्तोष कुमार ने बताया कि परीक्षा के लिए गतवर्ष की भांति इस वर्ष भी परीक्षा सकुशल दे सके इसके लिये हिमोफिलिया फेडरेशन (इण्डिया) दिल्ली के सहयोग से वितरण किये जा रहे हैं। सोसायटी के संस्थापक देवीलाल पारीक ने बताया कि बच्चों को वितरण की गई यूनिट की बाजार मूल्य 5 से 7 लाख रूपये के थे। यह जीवन रक्षा दवाई बहुत महंगी होने के कारण खरीदना मुश्किल होता है। डॉ. श्याम अग्रवाल ने बताया कि डॉ श्याम अग्रवाल हिमोफिलिया सेंटर में पूरे वर्ष हिमोफिलिक बच्चों को निशुल्क फैक्टर लगाये जाते है।

विजय कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष परीक्षा के लिए घर के लिये दिये फैक्टर की वजह से बच्चों के अच्छे परीक्षा परिणाम प्राप्त किये थे। इस कार्यक्रम में सुनील शर्मा, दिव्यांशु, शांति लाल भोजक, विमला देवी ने अपना सहयोग उपलब्ध करवाया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular