Wednesday, April 24, 2024
Hometrendingतहसीलदार जयदीप मित्तल घूसखोरी मामले में सामने आई एक और करतूत, केस दर्ज....

तहसीलदार जयदीप मित्तल घूसखोरी मामले में सामने आई एक और करतूत, केस दर्ज….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com खेत की जमीन के खाता विभाजन का रिकॉर्ड सुधारने की एवज में रिश्वत लेते गिरफ्तार तहसीलदार जयदीपसिंह मित्तल के प्रकरण में परिवादी को बयान बदलने के लिये धमकियां मिलने लगी है। परिवादी जसपाल शर्मा ने बताया कि तहसील के कानूनगो और उनका एक सहयोगी कर्मचारी दो दिन पहले मेरे घर पर आये तथा जयदीप मित्तल के प्रकरण में बयान बदलने के दबाव बनाया मना करने पर देख लेने की धमकी दी। मामले को लेकर परिवादी जसपाल ने शुक्रवार को एएसपी सिटी पवन कुमार मीणा के समक्ष परिवाद पेश किया।

जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस ने जसपाल शर्मा के परिवाद पर बीकानेर तहसील के कानूनगो रामचंद्र सिद्ध और तहसील कार्मिक रामलाल कूकणा के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी में रहे कि तहसीलदार जयदीप मित्तल को पिछले पखवाड़े भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने परिवादी जसपाल शर्मा की शिकायत पर खेत की जमीन के खाता विभाजन का रिकॉर्ड सुधारने की एवज में दस हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए दबोचा था। पकड़े जाने के बाद एसीबी की टीम ने आरोपी जयदीप मित्तल के घर-ठिकानों की तलाशी ली तो उसके नाम से सरकारी प्लॉट से लाखों रुपए नकदसोने-चांदी के जेवरात व जमीनों के कागजात मिले हैं।

 जांच पड़ताल में यह भी सामने आया कि आरोपी जयदीप मित्तल ट्रांसपोर्ट कंपनी भी संचालित कर रहा है। रिश्वतखोरी में उसके साथ तहसीलदार ऑफिस के कुछ कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध हैजिनकी जांच की जा रही है।

मालदार निकला घूस का आरोपी तहसीलदार जयदीप मित्‍तल, प्रारंभिक जांच में ही….

बीकानेर में आतंकी खतरा, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular