Monday, April 29, 2024
Hometrendingशेखावत ने मुझे गहलोत का साथ छोडऩे के लिए कहा था, राज्‍यमंत्री...

शेखावत ने मुझे गहलोत का साथ छोडऩे के लिए कहा था, राज्‍यमंत्री गुढा के बयान से सियासी चर्चा तेज..

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

झुंझुनूं/जयपुर Abhayindia.com राजस्थान के सैनिक कल्याण राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह गुढा अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते है। इनके एक ताजा बयान की सियासी गलियारों में खूब चर्चा हो रही है।उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने मुझे गहलोत का साथ छोडऩे के लिए कहा था।

गुढा ने यह बात उदयपुरवाटी के गुड़ा ढहर में रविवार को पंचायत भवन के शिलान्यास के दौरान सार्वजनिक मंच से कही। उन्‍होंने कहा कि मैं आपको बताना चाह रहा हूं। काम करने के लिए मैंने मेरे समाज के बड़े बड़े नेताओं को छोड़ दिया। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने मुझे कहा था। उस समय सरकार की उठापठक चल रही थी। उन्होंने कहा था मैं राजपूत समाज का आदमी हूं। मैं दिल्ली में केन्द्र का मंत्री हूं। आप अशोक गहलोत को छोड़ दो। मुझे कहा था। ईमानदारी की बात कर रहा हूं। मैंने कहा, मैं जाति नहीं देखता। काम देख रहा हूं। अशोक गहलोत जैसा कोई नहीं है। नेता की जाति नहीं देखनी चाहिए। नेता का तो गुण देखना चाहिए। आपको बता दें कि गुढ़ा के इस बयान के बाद यह भी चर्चा तेज हो गई है कि आखिरकार उन्‍होंने इतना समय बीतने के बाद अब बात क्‍यों कही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular