Sunday, April 28, 2024
Hometrendingरेजिडेण्ट्स डॉक्टर्स की हड़ताल हुई समाप्त, काम पर लौटे, ऐसे हुई सुलह...

रेजिडेण्ट्स डॉक्टर्स की हड़ताल हुई समाप्त, काम पर लौटे, ऐसे हुई सुलह…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से संबंद्ध पीबीएम चिकित्सालय के रेजिडेण्ट्स डॉक्टर्स की हडताल मंगलवार सांय समाप्त हो गई है। प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी की अध्यक्षता में आयोजित हुई वरिष्ठ अधिकारियों एवं रेजिडेण्ट्स यूनियन की बैठक में सुलह होने पर सभी रेजिडेंट्स काम पर लौट चुके है। प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने कहा कि रेजिडेन्ट डॉक्टर्स एसोशिएशन द्वारा किए जा रहे कार्य बहिष्कार को लेकर में उनकी मांगों पर विचार विमर्श करने के लिए सकारात्मक माहौल में एक बैठक आयोजित हुई।

इस बैठक में समस्त अतिरिक्त प्रधानाचार्य, अधीक्षक पीबीएम अस्पताल, विभागाध्यक्ष मेडिसिन, सर्जरी व अन्य वरिष्ठ चिकित्सक शिक्षक एवं रेजिडेन्ट डॉक्टर्स एसोशिएशन का प्रतिनिधि मण्डल तथा व्यास कॉलोनी पुलिस थाने के एसएचओ उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान सर्वसम्मति से लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय…

1. डॉ. अनिता पारीक, अतिरिक्त प्रधानाचाय प्रथम रेजिडेन्ट चिकित्सकों के वेतन/स्टाईपेण्ड सम्बन्धी कार्यों का प्रभावी पर्यवेक्षण करेगीं तथा यह सुनिश्चित करेगीं कि सभी रेजिडेन्ट चिकित्सकों को वेतन/स्टाईपेण्ड का भुगतान समय पर मिल सके।

2. सभी विभागाध्यक्ष रेजिडेन्ट चिकित्सकों की उपस्थिति निर्धारित समयानुसार शैक्षणिक शाखा को भिजवाएंगे।

3. डॉ. रेखा आचार्य, अतिरिक्त प्रधानाचार्य-ाा रेजिडेन्ट चिकित्सकों के कल्याण के लिए कार्य करेंगीं तथा नियमित अंतराल से हॉस्टल्स में भ्रमण कर आवश्यक सुधारात्मक सुझाव प्रस्तुत करेंगी।

4. सुरेन्द्र पचार, एसएसओ, व्यास कॉलोनी थाना द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि पीबीएम अस्पताल परिसर एवं छात्रावासों में पुलिस की नियमित गश्त कर निगरानी रखी जावेगी। सुरक्षा की दृष्टि से केन्सर अस्पताल का गेट बन्द रखे जाने का निर्णय लिया गया।

5. डॉ. सुरेन्द्र चौधरी, तृतीय वर्ष रेजिडेन्ट, फोरेन्सिक मेडिसिन अतिरिक्त प्रधानाचार्य प्रथम व तृतीय से समन्वय कर आवश्यक कार्यवाही सम्पादित कराएंगे। साथ ही 2023 बैच के रेजिडेन्ट चिकित्सकों की आईडी महाविद्यालय की लेखा शाखा में उपलब्ध कराएंगे।

ये रहे बैठक में उपस्थित : प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी, अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. अनिता पारीक, डॉ. रेखा आचार्य, डॉ. नवरंग लाल महावर, पीबीएम अधीक्षक डॉ. पीके सैनी, वरिष्ठ आचार्य मेडिसिन डॉ. संजय कोचर, वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ. जितेन्द्र आचार्य, वरिष्ठ आचार्य सर्जरी विभाग डॉ. आरके काजला, डॉ. भूपेन्द्र शर्मा, डॉ.अशोक लूणिया, महिपाल नेरा, रेजिडेण्ट एसोसिएशन से डॉ.अभिजीत यादव एवं प्रतिनिधिमंडल तथा जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाने के एसएचओ सुरेन्द्र पचार आदि बैठक में उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular