Monday, April 29, 2024
Hometrendingयूपी-पंजाब चुनाव के लिए राजस्‍थान के नेताओं ने भी कमर कसी, भाजपा-कांग्रेस...

यूपी-पंजाब चुनाव के लिए राजस्‍थान के नेताओं ने भी कमर कसी, भाजपा-कांग्रेस के ये नेता…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com उत्तरप्रदेश और पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजस्‍थान के भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने भी अपनी कमर कस ली है। बताया जा रहा है कि दोनों ही पार्टियों ने करीब पांच दर्जन से ज्‍यादा नेताओं को दोनों राज्‍यों में प्रचार की जिम्‍मेदारियां सौंपी है। नेताओं की टीमें संभवत: अगले माह से चुनावी समर में मोर्चा संभालेंगी।

आपको बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को सह प्रभारी बनाया है। इसी तरह भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल राजस्थान के मूल निवासी हैं। ऐसे में मेघवाल व बंसल ने पार्टी नेतृत्व से चर्चा करने के बाद राजस्थान के नेताओं व कार्यकर्ताओं को जातिगत और राजनीतिक समीकरणों के हिसाब से विधानसभा क्षेत्रवार जिम्मेदारी सौंपी है।

इधर, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने बताया कि पार्टी नेतृत्व ने उत्तरप्रदेश के आगरा, मथुरा, एटा, मेरठ सहित विभिन्न जिलों के 70 विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी राजस्थान के भाजपा नेताओं को सौंपी गई है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में राजस्थान के पांच से दस नेता व कार्यकर्ताओं को तैनात किया गया है। पंजाब विधानसभा चुनाव में केन्द्रीय मंत्री और जोधपुर सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत को भाजपा ने प्रभारी बनाया है।

वहीं, कांग्रेस के दो राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर व जुबेर खान उत्तरप्रदेश में पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी का सहयोग कर रहे हैं। इनके अलावा पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को भी चुनाव अभियान का जिम्मा सौंपा गया है। पायलट एक बार उत्तरप्रदेश का दौरा भी कर चुके हैं। कांग्रेस में राजस्थान के पूर्व मंत्री हरीश चौधरी पंजाब के प्रभारी हैं। चौधरी पिछले एक महीने से पंजाब के जिलों का दौरा कर संगठनात्मक बैठक ले रहे हैं । उन्होंने राष्ट्रीय संगठन महासमंत्री के.सी. वेणुगोपाल और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से चर्चा कर राजस्थान के पांच दर्जन नेताओं को अलगअलग विधानसभा क्षेत्रों में जिम्मेदारी सौंपी है।

 

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular