Thursday, April 25, 2024
Hometrendingपेट्रोल की दरों ने बढ़ाई ट्रांसपोर्ट व्यापारियों की मुश्किलें

पेट्रोल की दरों ने बढ़ाई ट्रांसपोर्ट व्यापारियों की मुश्किलें

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com पैट्रोल-डीजल की बढ़ती दरें थमने का नाम नहीं ले रही है। इसके चलते महंगाई एक बार फिर से आमजन की कमर तोड़ देगी। पैट्रेल-डीजल की दरों में प्रति लीटर महज छह रुपए का अन्तर ही रह गया है। इस स्थिति में कोरोना महामारी का दंश झेल रहे टांसपोर्ट व्यापारियों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है। बीते दिनों में इनकी दरों में लगातार बढ़ोत्तरी होती जा रही है। डीजल की दर 10.35 रुपए प्रति लीटर बढ़ी है। ट्रांसपोर्ट व्यापारियों के अनुसार रोजाना हो रही बढ़ोत्तरी के कारण ट्रकों और छोटे मालवाहक वाहनों को चलाने में मुश्किल हो रही है।

ट्रक परिचालन की लागत प्रति किलोमीटर 65 से 70 प्रतिशत बढ़ गई है। वहीं कोरोना संक्रमण के चलते ट्रकों की मांग में कमी आ रही है, इस कारण बड़ी संख्या ट्रक बिना किसी काम के खड़े हैं। ट्रांसपोर्ट कारोबार से जुड़े निशांत कुमार अनुसार डीजल की बढ़ी दरों का असर पूरे देश पर दिखाई देगा। इससे एफएमसीजी कंपनियों पर दबाव बढ़ेगा और वे दरों में बढ़ोतरी को मजबूर होगी। ट्रक चालक मोहनराम बिश्नोई के अनुसार लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद बड़ी मुश्किल से गाड़ी पटरी पर आई थी, लेकिन बढ़ी दरें कमर तोड़ देगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular