Monday, April 29, 2024
Hometrendingबीकानेर में बच्चों के लिए तैयार होगा पार्क, आर्ट गैलेरी मिलेगी, बड़े...

बीकानेर में बच्चों के लिए तैयार होगा पार्क, आर्ट गैलेरी मिलेगी, बड़े नाले कवर होंगे, कलक्‍टर का सघन दौरा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com जिला कलक्टर एवं नगर विकास न्यास अध्यक्ष भगवती प्रसाद कलाल ने रविवार को न्यास सचिव नरेन्द्र सिंह पुरोहित और तकनीकी अधिकारियों के साथ लगभग तीन घंटे तक शहरी क्षेत्र का सघन दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मोहता सराय, जैन स्कूल के पास तथा घड़सीसर की खानों का अवलोकन किया एवं यहां मल्टीस्टोरी पार्किंग और मॉल बनाने के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ईओआई) जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे इन स्थानों का सदुपयोग होगा तथा इन खानों के आसपास रहने वाले लोगों को अधिक सुरक्षा मिलेगी।

जिला कलक्टर ने पीबीएम के बच्चा अस्पताल से रानी बाजार पुलिया, पवनपुरी, घड़सीसर से वल्लभ गार्डन तक जाने वाले लगभग चार किलोमीटर लम्बे नाले को पक्का और कवर करने के लिए डीपीआर बनाने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने विभिन्न स्थानों पर इसका अवलोकन किया तथा यह कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही न्यास क्षेत्र के खुले छोटे नालों को अतिशीघ्र कवर करने के निर्देश दिए।

न्यास अध्यक्ष ने टाउन हॉल परिसर का अवलोकन किया और बताया कि यहां स्तरीय आर्ट गैलेरी बनाई जाएगी। यह गैलेरी विभिन्न कलाओं के प्रदर्शन के लिए लाभदायक साबित होगी। यहीं स्कल्पचर पार्क भी बनाया जाएगा। इसमें आकर्षक मूर्तियां लगाई जाएंगी। यहीं तथागत ध्यान केन्द्र भी बनेगा। साथ ही इस परिसर को हराभरा, साफसुथरा और आकर्षक बनाया जाएगा। इसी प्रकार उन्होंने रविन्द्र रंगमंच परिसर में बन रहे ओपन थिएटर की बैठक व्यवस्था को आकर्षक और स्लेब आधारित बनाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने यहां प्रस्तावित मसाला चौक स्थल का अवलोकन किया तथा सभी कार्य शीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने बताया कि जयपुर रोड सहित शहर के सभी प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों के शहरी प्रवेश मार्गों के डिवाइडर्स को अलगअलग थीम आधार तैयार किया जाएगा। यह थीम मेथामेटिकल, योग मुद्राओं, पशुपक्षियों और सैंड आर्ट आधारित होगी। इन कार्यों को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए तथा कहा कि अन्य जिलों से आने वाले लोगों को शहर के प्रवेश मार्ग सुंदर और आकर्षक दिखें, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए।

कलाल ने पब्लिक पार्क स्थित टॉय ट्रेन पार्क का अवलोकन किया तथा अगले एक सप्ताह में इसे चालू करवाने के निर्देश दिए। इस पार्क को चिल्ड्रन पार्क के रूप में विकसित करने को कहा, जिससे बच्चों को मनोरंजन के लिए एक उपयुक्त स्थान मिल सके। साथ ही बच्चे खेलखेल में नया सीख सकें, इसके मद्देनजर यहां गणित और विज्ञान आधारित आकृतियां बनाने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने पब्लिक पार्क परिसर में शाम के समय चौपाटी के रूप में लगने वाली स्टॉल्स के लिए एक ओर प्लेटफॉर्म बनाने के लिए निर्देशित किया, जिससे सभी थड़ियां इस पर लग सकें। इस प्लेटफॉर्म को रेलिंग से कवर किया जाएगा तथा इस क्षेत्र को नोपार्किंग जोन के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कलक्ट्रेट परिसर के पार्किंग स्थल का भी जायजा लिया तथा इसे शीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। इस दौरान अधीक्षण अभियंता राजीव गुप्ता, सहायक अभियंता भव्यदीप, राजेंद्र सहारण, श्रवण कुमार साथ रहे।

प्रशासनिक अधिकारियों, संस्थाओं के प्रतिनिधियों और आमजन ने संसोलाब में किया श्रमदान

बीकानेर। शहर के ऐतिहासिक संसोलाब तालाब परिसर में रविवार को सैंकड़ों लोगों ने संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन और जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल के नेतृत्व में सघन श्रमदान किया। लगभग 2 घंटे चले श्रमदान के दौरान अतिरिक्त संभागीय आयुक्त एएच गौरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के., नगर निगम आयुक्त सिद्धार्थ पलनिचामी, निगम उपायुक्त पंकज शर्मा, नगर विकास न्यास सचिव नरेंद्र सिंह पुरोहित, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एलडी पंवार, पीबीएम अधीक्षक डॉ. पीके सैनी, सहायक निदेशक (कॉलेज शिक्षा) डॉ. राकेश हर्ष, संयुक्त निदेशक (सांख्यिकी) इंदीवर दुबे सहित अनेक अधिकारी स्टाफ सहित मौजूद रहे। नगर निगम के कार्मिक मय संसाधन मौजूद रहे।

संभागीय आयुक्त ने कहा कि प्रशासन द्वारा शहर के पुराने तालाबों का संरक्षण किया जाएगा। पहले चरण में बरसात से पहले ऐसे सभी तालाबों की साफ सफाई की जाएगी। आगोर को अतिक्रमण मुक्त करने के अलावा पानी के आवक मार्ग को ठीक करवाया जाएगा। जिला कलेक्टर ने कहा कि एक समय में यह तालाब शहर की पेयजल आवश्यकता की पूर्ति करते थे। इनमें फिर से पुनर्जीवित किया जाएगा। साथ ही उन्हें पर्यटक स्थलों के रूप में विकसित करने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विभिन्न संस्थाएं भी इस अभियान से जुडें। इस दौरान संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर ने तालाब के आगोर क्षेत्र का अवलोकन किया।

हर्षोलाब और महानंद तालाब का किया अवलोकन

इसके बाद संभागीय आयुक्त डॉ. पवन ने हर्षोलाब और महानंद तालाब का अवलोकन किया। उन्होंने दोनों तालाबों के ऐतिहासिक परिपेक्ष्य के बारे में जाना और यहां पानी की आवक, ठहराव और विकास की आवश्यकताओं के बारे में जाना। हर्षोलाब तालाब की सफाई, आगोर को अतिक्रमण मुक्त करवाने, नवनिर्मित ट्यूबवेल चालू करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। महानंद तालाब की सेफ्टी वॉल बनाने के प्रस्ताव उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए तथा यहां की व्यवस्थाओं को सराहा। महानंद पर्यावरण समिति के गणेश आचार्य, कैलाश आचार्य ने कार्यों के बारे में बताया। इस दौरान संभागीय आयुक्त ने मंदिर में पूजा अर्चना की।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular