Wednesday, April 24, 2024
Hometrendingअब एटीएम पर चला बुलडोजर, चोरों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में हो...

अब एटीएम पर चला बुलडोजर, चोरों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में हो गई कैद…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

मुंबई Abhayindia.com देशभर में इन दिनों बुलडोजर चर्चा का विषय बना हुआ है। हाल में जिस बुलडोजर का इस्तेमाल अपराधियों पर कार्रवाई के लिए हो रहा है, उसी बुलडोजर का इस्तेमाल चोरों ने अपने तरीके से करना शुरू कर दिया है। कुछ चोर बुलडोजर से एक पूरा एटीएम उखाड़ ले गए। महाराष्ट्र के सांगली जिले की मिरज तालुका में हुई यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसमें आगरा चौक पर लगे एक्सिस बैंक के एटीएम बूथ का दरवाजा बुलडोजर के जरिए तोड़ते हुए और एटीएम ​​उखाड़ते हुए देखा जा सकता है। आपको बता दें कि जांच में सामने आया है कि चोरों ने पहले एक जेसीबी को पेट्रोल पंप से चुराया और फिर इसकी सहायता से एटीएम को उखाड़ा। उन्होंने पूरे एटीएम रूम को भी तहसनहस कर डाला।

जानकारी के मुताबिक, वारदात के समय एटीएम में 27 लाख रुपए थे। हालांकि, सांगली पुलिस को वारदात वाली जगह से कुछ दूरी पर कैश बॉक्स बरामद हुए हैं। चोरों ने उसे तोड़ने का प्रयास किया था, लेकिन वे कैश निकालने में कामयाब नहीं रहे। संभवत: यह देश का ऐसा पहला मामला है, जहां बुलडोजर के सहारे एटीएम की चोरी हुई है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक शख्स एटीएम बूथ के अंदर जाता है। फिर वह बाहर चला जाता है। इसके बाद अचानक जेसीबी सीधे एटीएम बूथ में घुसते नजर आ रही है। इस वारदात के कई घंटे बाद पुलिस को इसकी जानकारी मिली और मामले में पड़ताल शुरू हुई। आश्‍चर्य की बात तो यह है कि एटीएम सेंटर के बाहर न सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे और न ही कोई गार्ड था। कैश भी सुबहसुबह ही डाला गया था।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular